मानक विहीन निर्माण पर भड़के विधायक, रुकवाया कार्य व जांच के दिये निर्देश
- स्थलीय निरीक्षण में खुली पोल, ठेकेदार पर कार्रवाई के निर्देश मीरजापुर, 4 जुलाई (हि.स.)। अहरौरा मंडी समिति में नाली और चबूतरे के निर्माण कार्य में घटिया सामग्री के उपयोग की शिकायत पर शुक्रवार को पहुंचे मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल ने निर्माण की
निर्माण कार्य का स्थलीय निरीक्षण करते मडिहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल व अन्य।


- स्थलीय निरीक्षण में खुली पोल, ठेकेदार पर कार्रवाई के निर्देश

मीरजापुर, 4 जुलाई (हि.स.)। अहरौरा मंडी समिति में नाली और चबूतरे के निर्माण कार्य में घटिया सामग्री के उपयोग की शिकायत पर शुक्रवार को पहुंचे मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल ने निर्माण की गुणवत्ता देख नाराजगी जाहिर की। उन्होंने मौके पर ही उच्चाधिकारियों से फोन पर वार्ता कर तत्काल कार्य रुकवाया और ठेकेदार पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए।

मंडी परिसर में जलभराव और गड्ढों की समस्या को देखते हुए नाली और चबूतरे का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। लेकिन ठेकेदार द्वारा घटिया सामग्री का प्रयोग करने की शिकायत किसानों और स्थानीय नागरिकों ने विधायक से की थी।

विधायक ने शुक्रवार को मौके पर पहुंचकर निर्माण कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया, जहां उन्होंने घटिया ईंट और अन्य सामग्री का उपयोग होते देखा। इस पर उन्होंने मंडी समिति के डायरेक्टर और जिलाधिकारी से फोन पर बात कर काम रुकवाने के साथ जांच कराने और दोषियों पर कार्रवाई के निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष मनोज सोनकर, मंडल महामंत्री कृष्णा तिवारी, मंडल उपाध्यक्ष उमाशंकर प्रजापति, मंडल मंत्री श्वेता सिंह समेत कई नगरवासी मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा