जेसीएमएस की ओर से लंगर सेवा शुक्रवार को चौथे दिन भी जारी रही
जम्मू, 4 जुलाई (हि.स.)। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सत शर्मा ने मुख्य तिथि के रूप में महाजन सभा द्वारा चलाए जा रहे लंगर सेवा की चौथे शुरुआत की। इस अवसर पर युद्धवीर सेठी विधायक जम्मू पूर्व, जम्मू सेंट्रल महाजन सभा शालीमार रोड जम्मू के परिसर में,पार्टी के वर
जेसीएमएस की ओर से लंगर सेवा शुक्रवार को चौथे दिन भी जारी रही


जम्मू, 4 जुलाई (हि.स.)। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सत शर्मा ने मुख्य तिथि के रूप में महाजन सभा द्वारा चलाए जा रहे लंगर सेवा की चौथे शुरुआत की। इस अवसर पर युद्धवीर सेठी विधायक जम्मू पूर्व, जम्मू सेंट्रल महाजन सभा शालीमार रोड जम्मू के परिसर में,पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ उपस्थिरत रहे।

बता दें कि यात्रा के पंजीकरण के लिए बड़ी संख्या में तीर्थयात्री यहां पहुंच रहे हैं और महाजन सभा द्वारा लंगर सेवा के रूप में उत्कृष्ट सेवाओं का आनंद ले रहे हैं।

इस दिन 2000 से अधिक तीर्थयात्रियों ने लंगर प्रसाद ग्रहण किया। सभा ने अपने परिसर में 1800 तीर्थयात्रियों को पवित्र यात्रा के लिए पंजीकरण की सुविधा भी प्रदान की। सत शर्मा और युद्धवीर सेठी ने लंगर सेवा के सुचारू संचालन की देखरेख और समर्थन के लिए महाजन सभा का भी दौरा किया। उन्होंने आयोजकों और तीर्थयात्रियों से बातचीत की और सफल अमरनाथ यात्रा के लिए शुभकामनाएं दीं।

उन्होंने इसके अध्यक्ष रोमेश चंदर गुप्ता और उनकी समर्पित टीम की अनुकरणीय व्यवस्था और मुफ्त लंगर सेवा के प्रावधान के लिए महाजन बिरादरी के प्रयासों की सराहना की।

हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता