कांगड़ा में देह व्यापार का भंडा फोड़, दो युवतियों को किया रेस्क्यू
धर्मशाला, 04 जुलाई (हि.स.)। कांगड़ा जिला के टांडा मेडिकल कॉलेज के पास देह व्यापार का भंडाफोड़ हुआ है। देह व्यापार के इस मामले में मुख्य आरोपिता महिला को पुलिस ने गिरफ्तार किया है जबकि दो पीड़िताओं को मुक्त कराया है। घटना टांडा मेडिकल कॉलेज के पास स्थ
कांगड़ा में देह व्यापार का भंडा फोड़, दो युवतियों को किया रेस्क्यू


धर्मशाला, 04 जुलाई (हि.स.)। कांगड़ा जिला के टांडा मेडिकल कॉलेज के पास देह व्यापार का भंडाफोड़ हुआ है। देह व्यापार के इस मामले में मुख्य आरोपिता महिला को पुलिस ने गिरफ्तार किया है जबकि दो पीड़िताओं को मुक्त कराया है। घटना टांडा मेडिकल कॉलेज के पास स्थित माउंटेन जेम गेस्ट हाउस की है।

पुलिस को सूचना मिली कि गेस्ट हाउस में बाहरी राज्यों से लड़कियां आकर देह व्यापार कर रही हैं। इस पर कांगड़ा पुलिस ने दो टीमें गठित कीं। वीरवार देर रात विभाग के दो कर्मियों को ग्राहक बनाकर गेस्ट हाउस भेजा गया। उनके पहुंचने के बाद दोनों टीमों ने संयुक्त दबिश दी। इस कार्रवाई में चंडीगढ़ के मनीमाजरा की 35 वर्षीय नीतू राजपूत को हिरासत में लिया गया। पुलिस ने इमोरल ट्रैफिक प्रिवेंशन एक्ट 1956 के तहत मामला दर्ज किया है।

डीएसपी अंकित शर्मा ने बताया कि दोनों पीड़िताओं को सुरक्षित अभिरक्षा में रखा गया है। उन्हें कांगडा की कोर्ट में पेश किया जाएगा। इस कार्रवाई में पुलिस उपमंडल अधिकारी कांगड़ा, थाना प्रभारी संजीव कुमार समेत 10 पुलिसकर्मियों की टीम शामिल थी।

हिन्दुस्थान समाचार / सतिंदर धलारिया