अमेरिकी प्रतिनिधि सभा ने ट्रंप के 4.5 ट्रिलियन डॉलर टैक्स बिल को दी मंजूरी, अब राष्ट्रपति की सहमति बाकी
वॉशिंगटन, 04 जुलाई (हि.स.)। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को उनके दूसरे कार्यकाल की सबसे बड़ी नीति सफलता मिली है। प्रतिनिधि सभा ने उनके 4.5 ट्रिलियन डॉलर के टैक्स ब्रेक्स और खर्च कटौती बिल को 218-214 मतों से पारित कर दिया, जिसके बाद यह विधेयक अ
अमेरिकी प्रतिनिधि सभा ने ट्रंप के 4.5 ट्रिलियन डॉलर टैक्स बिल को दी मंजूरी, अब राष्ट्रपति की सहमति बाकी


वॉशिंगटन, 04 जुलाई (हि.स.)। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को उनके दूसरे कार्यकाल की सबसे बड़ी नीति सफलता मिली है। प्रतिनिधि सभा ने उनके 4.5 ट्रिलियन डॉलर के टैक्स ब्रेक्स और खर्च कटौती बिल को 218-214 मतों से पारित कर दिया, जिसके बाद यह विधेयक अब उनके हस्ताक्षर के लिए भेजा जाएगा। बिल को स्वतंत्रता दिवस से पहले पास करना ट्रंप प्रशासन का लक्ष्य था।

यह बिल 2017 के टैक्स ब्रेक्स को स्थायी बनाता है, जिसमें अब नए प्रावधानों के तहत टिप्स, ओवरटाइम और वरिष्ठ नागरिकों के लिए 6,000 डॉलर तक की अतिरिक्त कटौती शामिल है। इसके अलावा, 350 बिलियन डॉलर की राष्ट्रीय सुरक्षा निवेश, ट्रंप की डिपोर्टेशन नीति और अमेरिका के ऊपर “गोल्डन डोम” डिफेंस सिस्टम के विकास में भी यह बिल सहायता करेगा।

बिल में 1.2 ट्रिलियन डॉलर की कटौती मेडिकेड और फूड स्टैम्प कार्यक्रमों से की गई है, जिससे बुजुर्गों और कुछ माता-पिताओं पर कार्य अनिवार्यता जैसे नियम लागू होंगे। इसके साथ ही, ग्रीन एनर्जी टैक्स क्रेडिट्स में बड़ी कटौती की गई है।

डेमोक्रेट्स ने बिल का कड़ा विरोध किया, जिसे उन्होंने अमीरों के लिए टैक्स गिफ्ट और गरीबों के लिए सजा बताया। डेमोक्रेट नेता हकीम जेफरीज ने इस बिल के खिलाफ लगातार 8 घंटे 44 मिनट तक भाषण दिया और कहा, यह विधेयक अमेरिकी लोगों के स्वास्थ्य और सुरक्षा पर हमला है।

वहीं, ट्रंप समर्थक रिपब्लिकन इसे एक सुंदर और निर्णायक विधेयक कह रहे हैं। हाउस स्पीकर माइक जॉनसन ने कहा, हम एक ही बिल के जरिए देश को पहले से अधिक मजबूत, सुरक्षित और समृद्ध बना रहे हैं।

हालांकि, कांग्रेसनल बजट ऑफिस का अनुमान है कि यह पैकेज आगामी 10 वर्षों में 3.3 ट्रिलियन डॉलर का घाटा बढ़ाएगा और लगभग 1.18 करोड़ अमेरिकी स्वास्थ्य कवरेज से वंचित हो सकते हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय