Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
कठुआ/हीरानगर 04 जुलाई (हि.स.)। सरकारी गिरदारी लाल डोगरा मेमोरियल डिग्री कॉलेज हीरानगर की प्रिंसिपल डॉ. प्रज्ञा खन्ना के संरक्षण में प्रतिष्ठित उन्नत भारत अभियान के तहत गोद लिए गए गांवों (अर्जुन चक, थुथै चक, फेरू चक, सूबा चक और टंडवाल) में एक व्यापक घरेलू सर्वेक्षण की शुरुआत की घोषणा की।
प्रिंसिपल ने बताया कि यह पहल सतत विकास को बढ़ावा देने और समुदाय की भलाई में सुधार करने के व्यापक प्रयास का एक हिस्सा है। सर्वेक्षण में डोर-टू-डोर डेटा संग्रह शामिल होगा जिसका उद्देश्य गांव के जीवन के विभिन्न पहलुओं पर विस्तृत जानकारी इकट्ठा करना है, जिसमें जनसांख्यिकी, सामाजिक-आर्थिक स्थिति, बुनियादी ढांचा, सेवाओं तक पहुंच आदि शामिल हैं। एकत्र किए गए डेटा का विश्लेषण लक्षित हस्तक्षेप और विशेष गांवों के निवासियों के रहने के मानकों को सुधारने के उद्देश्य से कार्यक्रमों के विकास के लिए प्रमुख चुनौतियों और अवसरों की पहचान करने के लिए किया जाएगा। इस अवसर पर प्रोफेसर राकेश शर्मा, समन्वयक उन्नत भारत अभियान के अध्यक्ष डॉ. राजेश कुमार शर्मा और छात्र भी उपस्थित थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया