यमुनानगर: हरनौल मुठभेड़ में उत्तर प्रदेश के बाबा गैंग के चार बदमाश गिरफ्तार, तीन फरार
बदमाशों से एक देसी कट्टा और चार जिंदा रौंद, एंडेवर गाड़ी बरामद
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी


यमुनानगर, 4 जुलाई (हि.स.)। यमुनानगर के हरनौल में पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़ के बाद सर्च ऑपरेशन में पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली। जिसमें उत्तर प्रदेश बाबा गैंग के चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। तीन अन्य बदमाश मौके से फरार हो गए। पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट सहित कई धाराओं में केस दर्ज किया। पुलिस ने बदमाशों से एक देसी कट्टा और चार जिंदा रौंद सहित एक एंडेवर कार को भी बरामद किया।

पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश कर दो दिन का रिमांड लिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जिला पुलिस उप अधीक्षक राजेश कुमार ने शुक्रवार को बताया कि यमुनानगर के हरनौल में हुई पुलिस मुठभेड़ में उत्तर प्रदेश के बाबा गैंग के जसबीर, लक्ष्य, शाह मोहम्मद निवासी रुड़की, शिवम निवासी देवबंद को पुलिस ने सर्च ऑपरेशन के दौरान गिरफ्तार कर लिया। अभिषेक निवासी खतौली, सागर निवासी जिला हरिद्वार और मोहित निवासी रादौर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले।

जसबीर से पुलिस ने एक देसी कट्टा और चार जिंदा रौंद बरामद हुए। पुलिस ने एंडेवर कार को भी कब्जे में ले लिया। जसबीर पर 14 और शिवम पर तीन केस दर्ज है। पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश कर दो दिन के रिमांड पर लिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। गौरतलब है कि हरियाणा के यमुनानगर में गुरुवार शाम को पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई थी। बदमाशों की उत्तराखंड नंबर यूके 07-एआर 8715 की इंडेवर गाड़ी पर भाजपा का झंडा लगा हुआ था। पुलिस की नाकाबंदी देख बदमाशों ने गाड़ी भगा ली। इसके बाद पुलिस बदमाशों का पीछा करने लगी। पुलिस के पीछे लगे देख बदमाश गन्ने के खेत में छिप गए थे। गन्नों के खेतों में पानी भरा था। पुलिस के कर्मचारी भी पेंट और जूते उतार कर हाथों में पिस्टल और ए.के 47 लिए खेतों में उतर गए। इस दौरान दोनों तरफ से फायरिंग हुई थी।

हिन्दुस्थान समाचार / अवतार सिंह चुग