पूर्व स्वास्थ्य मंत्री ने गुरु रविदास को महान समाज सुधारक बताया
जम्मू, 4 जुलाई (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर सरकार में पूर्व स्वास्थ्य मंत्री बाली भगत ने संत शिरोमणि गुरु रविदास को एक महान समाज सुधारक, समानता का समर्थक और मानवता का सच्चा उपदेशक बताया। उन्होंने कहा कि गुरु रविदास का जीवन और संदेश आज भी समाज का मार्गदर्शन
पूर्व स्वास्थ्य मंत्री ने गुरु रविदास को महान समाज सुधारक बताया


जम्मू, 4 जुलाई (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर सरकार में पूर्व स्वास्थ्य मंत्री बाली भगत ने संत शिरोमणि गुरु रविदास को एक महान समाज सुधारक, समानता का समर्थक और मानवता का सच्चा उपदेशक बताया। उन्होंने कहा कि गुरु रविदास का जीवन और संदेश आज भी समाज का मार्गदर्शन करते हैं और हमें एकता और भाईचारे के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करते हैं।

बाली भगत गुरु रविदास विश्व महापीठ के राष्ट्रीय महासचिव, ब्रिटिश रविदासिया हेरिटेज फाउंडेशन (भारतीय शाखा) के महासचिव और बेगमपुरा विश्व महासभा के सदस्य बलबीर राम रतन के साथ गुरु रविदास के सिद्धांतों और अमूल्य शिक्षाओं के बारे में बातचीत कर रहे थे।

बाली भगत ने कहा कि गुरु रविदास ने जन्म और जाति के भेदभाव को खारिज कर दिया और सभी मनुष्यों के साथ समान व्यवहार करने का संदेश दिया। अपने दोहों और उपदेशों के माध्यम से उन्होंने दिखाया कि ईश्वर की नजर में सभी समान हैं और कोई ऊंच-नीच नहीं है। उन्होंने कहा कि गुरु रविदास का जीवन इस बात का उदाहरण है कि संघर्ष, सच्चाई और सेवा से समाज को बदला जा सकता है। बातचीत के दौरान

बलबीर राम रतन ने कहा कि गुरु रविदास के विचार यदि मन शुद्ध है तो मिट्टी के बर्तन का पानी गंगा के समान पवित्र है आज भी उतना ही प्रासंगिक है। उन्होंने सभी से गुरु जी की शिक्षाओं को अपनाने, समाज में व्याप्त भेदभाव को मिटाने और प्रेम और भाईचारे को बढ़ावा देने का आह्वान किया।

हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता