अनुमंडलीय अस्पताल में शुरू हुआ नेत्र रोगों का इलाज
अररिया 04 जुलाई(हि.स.)। फारबिसगंज अनुमंडलीय अस्पतालों नेत्र रोगों के इलाज की सुविधा शुरू हो गई है।सप्ताह में तीन दिन नेत्र रोगियों के आंखों की जांच के साथ उसे मुफ्त में चश्मा और मोतियाबिंद मरीजों का मुफ्त में शल्य चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
अररिया फोटो:अनुमंडलीय अस्पताल में नेत्र रोग का इलाज शुरू


अररिया 04 जुलाई(हि.स.)।

फारबिसगंज अनुमंडलीय अस्पतालों नेत्र रोगों के इलाज की सुविधा शुरू हो गई है।सप्ताह में तीन दिन नेत्र रोगियों के आंखों की जांच के साथ उसे मुफ्त में चश्मा और मोतियाबिंद मरीजों का मुफ्त में शल्य चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।शुक्रवार को नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ श्रुति सम्राट ने नेत्र रोग से ग्रसित मरीजों के इलाज की शुरुआत की।मौके पर छह जरूरतमंदों के बीच पावर के चश्मे का भी वितरण किया गया।

मौके पर जानकारी देते हुए चिकित्सक डॉ श्रुति सम्राट ने बताया कि सप्ताह में तीन दिन शिविर लगाकर नेत्र रोगों से ग्रसित मरीजों को न केवल चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।बल्कि मोतियाबिंद के मरीजों का मुफ्त ऑपरेशन के साथ ही उन्हें मुफ्त एम्बुलेंस उपलब्ध कराया जाएगा।मौके पर डॉ आशुतोष कुमार,डॉ सरबजीत निरंजन,डॉ के. एन.सिंह,राजबीर साह समेत अन्य स्वास्थ्यकर्मी मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर