Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
हैदराबाद, 04 जुलाई (हि.स.)। तेलुगु फिल्म निर्माता अल्लू अरविंद शुक्रवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के सामने पेश हुए। ईडी अधिकारियों ने रामकृष्ण इलेक्ट्रॉनिक्स और यूनियन बैंक घोटाला मामले में अरविंद से करीब 3 घंटे तक पूछताछ की। बाद में अधिकारियों ने अल्लू अरविंद को अगले हफ्ते फिर से ईडी के सामने पेश होने का आदेश दिया।
केंद्रीय जांच एजेंसी यह पता लगाने के लिए जांच कर रही है कि अल्लू अरविंद का रामकृष्ण इलेक्ट्रॉनिक्स और रामकृष्ण टेलीटेक्ट्रॉनिक्स में वित्तीय अनियमितताओं से कोई संबंध है या नहीं। यह घटनाक्रम फिल्म जगत में चर्चा का विषय बन गया है। फिल्म निर्माता अल्लू से तीन घंटे तक सवाल पूछे। उनसे रामकृष्ण इलेक्ट्रॉनिक्स और रामकृष्ण टेलीटेक्ट्रॉनिक्स में 2018-19 के बीच हुए बैंक घोटाले के बारे में पूछताछ की गई। इलेक्ट्रॉनिक्स के नाम पर दो कंपनियां बनाई गई थीं। इन दोनों कंपनियों ने मिलकर यूनियन बैंक से 101 करोड़ रुपये का कर्जा लिया था। आरोप है कि इन लोन का इस्तेमाल निजी जरूरतों के लिए किया गया। इतना ही नहीं, लिया गया लोन चुकाया भी नहीं गया।
जांच एजेंसी के मुताबिक इन दोनों कंपनियों की खरीदी गई संपत्तियों और किए गए लेन-देन में अल्लू अरविंद का नाम प्रमुख है। इसीलिए ईडी अधिकारियों ने आज उनसे पूछताछ की। ईडी ने अगले हफ्ते फिर से जांच के लिए पेश होने का नोटिस दिया है। अल्लू अरविंद ने इस जांच के सम्बन्ध में मीडिया से कुछ भी कहने से इनकार किया। इस घोटाले में अरविंद की भूमिका के बारे में जानकारी अभी नहीं मिल पाई है। अल्लू अरविंद वर्तमान में गीता आर्ट्स के बैनर तले कई फिल्मों का निर्माण कर रहे हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार