Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पौड़ी गढ़वाल, 4 जुलाई (हि.स)। जिला पंचायत में फर्जी भुगतान के गंभीर आरोपों के चलते जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया द्वारा मामले की जांच के लिये तीन सदस्यीय समिति का गठन किया गया है।
जिला पंचायत में उपनलकर्मी की पत्नी के खाते में फर्जी तरीके से लगभग 75 लाख रुपये का भुगतान करने व उनके द्वारा ब्लैंक चेक के माध्यम से उक्त भुगतान को अपने खातों में ट्रांसफर कर 75 लाख की गड़बड़ी का मामला सामने आया था। आरटीआई से ली गई सूचना में इस घोटाले का खुलासा हुआ था।
अब जिलाधिकारी ने प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये टेंडर प्रक्रिया, बैंक खातों की जांच, भुगतान व्यवस्था और इसमें संलिप्त अधिकारियों और कर्मचारियों की भूमिका की जांच के लिये मुख्य विकास अधिकारी पौड़ी की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय जांच समिति गठित की है। जिसमें उपजिलाधिकारी पौड़ी एवं मुख्य कोषाधिकारी को सदस्य नामित किया गया है।
उन्होंने जांच कमेटी को निर्देश 15 दिन के भीतर जांच आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश दिए है। जिलाधिकारी ने कहा कि मा. मुख्यमंत्री की भ्रष्टाचार के विरुद्ध ज़ीरो टॉलरेंस की नीति के तहत किसी भी तरह का भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। साथ ही उन्होंने सभी कर्मचारियों/अधिकारियों को ईमानदारी से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने के निर्देश भी दिए है।
हिन्दुस्थान समाचार / कर्ण सिंह