शिमला के चौपाल में चरस के साथ धरा तस्कर
शिमला, 04 जुलाई (हि.स.)। शिमला जिला के चौपाल उपमंडल में पुलिस ने एक तस्कर से 99.260 ग्राम चरस बरामद की है। यह कार्रवाई पुलिस थाना चौपाल के अंतर्गत की गई है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 20, 61 और 85 के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस से प्
Crime


शिमला, 04 जुलाई (हि.स.)। शिमला जिला के चौपाल उपमंडल में पुलिस ने एक तस्कर से 99.260 ग्राम चरस बरामद की है। यह कार्रवाई पुलिस थाना चौपाल के अंतर्गत की गई है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 20, 61 और 85 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी की पहचान संजय कुमार (38) पुत्र मोहन सिंह, निवासी गांव शिटना, डाकघर धबास, तहसील चौपाल, जिला शिमला के रूप में हुई है।

पुलिस टीम ने शुक्रवार को नियमित गश्त के दौरान धबास क्षेत्र के समीप उक्त व्यक्ति को संदिग्ध स्थिति में पाया। तलाशी लेने पर उसके पास से लगभग 99.260 ग्राम चरस बरामद की गई। इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया और आरोपी को गिरफ्तार किया।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि एनडीपीएस एक्ट के तहत आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है और आरोपी से पूछताछ जारी है कि वह चरस कहां से लाया और कहां ले जा रहा था। इस मामले में नशीले पदार्थों की तस्करी से जुड़े अन्य लोगों के संबंध में भी जांच की जा रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा