दो वाहनों से उतारी काली फिल्म, तीन का हूटर जब्त किया
रुद्रप्रयाग, 4 जुलाई (हि.स.)। पुलिस ने ऑपरेशन लगाम के तहत रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात निरीक्षक कैलाश चंद्र शर्मा के नेतृत्व सोनप्रयाग व सीतापुर में चेकिंग करते हुये दो वाहनों पर लगी काली फिल्म मौके पर उतारी गई। इस दौरान वाहन
दो वाहनों से उतारी काली फिल्म, तीन का हूटर जब्त किया


रुद्रप्रयाग, 4 जुलाई (हि.स.)। पुलिस ने ऑपरेशन लगाम के तहत रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात निरीक्षक कैलाश चंद्र शर्मा के नेतृत्व सोनप्रयाग व सीतापुर में चेकिंग करते हुये दो वाहनों पर लगी काली फिल्म मौके पर उतारी गई।

इस दौरान वाहन संचालकों का उत्तराखंड पुलिस एक्ट में चालान किया गया। वहीं, तीन वाहनों पर लगे हूटर जब्त कर वाहन संचालकों का एमवी एक्ट में चालान किया गया। पुलिस उपाधीक्षक विकास पुंडीर ने बताया कि सभी वाहन संचालक केदारनाथ यात्रा पर आये हुये थे। उन्होंने बताया कि हाईवे पर बेहतर यातायात संचालन के लिए निरंतर चेकिंग की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / दीप्ति