Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
—हिमालय के धौलाधार श्रेणी में मौजूद मून पीक पर सफल आरोहण
वाराणसी, 04 जुलाई (हि.स.)। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (बीएचयू) पर्वतारोहण केन्द्र के विद्यार्थियों का 14 सदस्यीय दल हिमालय के धौलाधार श्रेणी में मौजूद मून पीक पर सफल आरोहण के बाद शुक्रवार को सकुशल वापस विश्वविद्यालय लौट आया। केन्द्र में प्रभारी प्रो. अनिल कुमार सिंह और पूर्व छात्रों ने दल का गर्मजोशी से स्वागत किया। छात्र अधिष्ठाता प्रो. ए.के. नेमा ने भी टीम को बधाई दी।
केन्द्र के प्रभारी प्रो.अनिल सिंह ने बताया कि एडवांस पर्वतारोहण कोर्स-18 के इस दल में 06 छात्राएं और 06 छात्र के साथ केन्द्र के प्रशिक्षक बलराम यादव एवं शिवनारायण यादव शामिल रहे। दल ने प्रशिक्षकों के साथ हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला से अपनी आरोहण की शुरुआत की थी। हिमालय के धौलाधार श्रेणी में मौजूद मून पीक जिसकी उंचाई समुद्र तल से लगभग 15,129 फिट है, सफल आरोहण कर वापस लौटी है।
प्रशिक्षक बलराम यादव ने बताया कि हमारी टीम मैलोडगंज और त्रिउंड होते हुए लाका ग्लेशियर पहुंची और वहीं पर एक्लीमेटाइजेशन के साथ अपना स्नो क्राफ्ट प्रशिक्षण लिया। जिसमें बर्फ पर चढ़ने उतरने और खुद के बचाव का अभ्यास शामिल था। फिर 28 जून को रात्रि दो बजे मून पीक के लिए क्लाइंबिंग शुरु हुई जिसमें बिना रुके लगभग 19 घण्टे चलना था यह एक बड़ा चैलेंज था, जिसमें इद्रहार पास (दर्रा) पार करते हुए कई ग्लेशियर को बीच में छोड़ते हुए 4,650 मीटर उंचे मून पीक पर पहुंच कर टीम ने तिरंगे के साथ विश्वविद्यालय का झण्डा लहराया। इसमें हमारे शेरपा गाइड सचिन शर्मा, सुशील कुमार, अनिल, अश्विनी शर्मा का अहम योगदान रहा।
उन्होंने बताया कि मून पीक का यह अभियान खास था क्योकि इतनी बड़ी टीम अब तक मून पीक पर नही चढ़ी और इस सीजन का पहला सफल आरोहण था । इसके पहले तीन टीमें बगैर आरोहण के वापस लौट गई थी। बलराम यादव ने बताया कि इस सफलता के लिए हमारी टीम ने लगभग दो महीने की ट्रेनिंग ली थी । जिसमें सभी फिट थे पर जैसे-जैसे आप समुद्र तल से उपर उठते जाते हैं वैस-वैसे आपको हाई अल्टीट्युड को फेस करना पड़ता है । जिसमें हमारे चार सदस्यों को इस सिकनेस का सामना करना पड़ा। फिर भी हम वहां पहुंचे।
दल के सदस्यों में पूर्व छात्र अनिल यादव और अनुपम अग्रवाल, लीडर साक्षी कुमारी, डिप्टी लीडर सचिन कुमार, क्वार्रटर मास्टर हर्ष गुप्ता, पूनम सैनी, मेडिकल ऑफिसर नीलम कुमारी, इन्फोर्मेशन ऑफिसर गोलू सिंह, एक्युप्मेंट ऑफिसर हिमांशु सिंह, लगेज ऑफिसर शिवांश चौरसिया एवं ओजस्विनी सिरके, ट्रांसपोर्ट ऑफिसर अभिषेक तोमर व खुशी सिंह, रिक्रिएशन ऑफिसर बिभा कुमारी के साथ प्रशिक्षक बलराम यादव व शिवनारायण यादव शामिल रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी