कटावरोधी कार्य की पोल खुली: 10 दिन में ही तीन जगह टूटा बांध
पूर्णिया, 04 जुलाई (हि.स.)। पूर्णिया जिले के अमौर प्रखंड अंतर्गत ज्ञानडोव पंचायत के वार्ड नंबर 8 स्थित बागवाना गांव में दास नदी पर हाल ही में किए गए कटावरोधी कार्य की गुणवत्ता पर सवाल उठने लगे हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि कार्य पूरा हुए अभी दस दिन भ
कटाव वाले स्थान पर ग्रामीण


पूर्णिया, 04 जुलाई (हि.स.)।

पूर्णिया जिले के अमौर प्रखंड अंतर्गत ज्ञानडोव पंचायत के वार्ड नंबर 8 स्थित बागवाना गांव में दास नदी पर हाल ही में किए गए कटावरोधी कार्य की गुणवत्ता पर सवाल उठने लगे हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि कार्य पूरा हुए अभी दस दिन भी नहीं बीते हैं और तीन स्थानों पर बांध नदी में समा चुका है।

स्थानीय ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि ठेकेदार द्वारा मनमाने ढंग से कार्य कराया गया। ग्रामीणों की सलाह और सुझावों को पूरी तरह नजरअंदाज कर निर्माण कार्य किया गया। बांस के खंभे जैसे-तैसे गाड़े गए और जियो बैग में बालू के बजाय मिट्टी भर दी गई, जिससे वे नदी की धारा में बह गए। इससे स्पष्ट होता है कि कार्य में भारी अनियमितता और लापरवाही बरती गई है।

ग्रामीणों ने आशंका जताई है कि जब अभी तक एक बार भी बाढ़ नहीं आई है और फिर भी बांध टूट गया, तो बाढ़ की स्थिति में उनका घर-परिवार खतरे में पड़ सकता है। उन्होंने जिला प्रशासन से पूरे कार्य की निष्पक्ष जांच कराने की मांग की है।

इस मांग में वार्ड सदस्य अमीरुल के साथ ग्रामीण मोहम्मद हैदर, मोहम्मद रमजान, मोहम्मद मुख्तार, मोहम्मद शब्बीर, अंजरा, असहरा, दिलाडा, असमति, मोकिब, सहाबी सहित कई अन्य लोग शामिल हैं। जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि अफरोज आलम ने भी इस मामले को गंभीर बताते हुए जिला पदाधिकारी से जांच कराकर पुनः गुणवत्तापूर्ण कटावरोधी कार्य कराने की मांग की है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नंदकिशोर सिंह