Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
गोरखपुर, 4 जुलाई (हि.स.)। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर पूनम टंडन की अध्यक्षता में आज विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन स्थित कमेटी हॉल में अधिष्ठाताओं, विभागाध्यक्षों एवं अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई। बैठक में आगामी शैक्षिक सत्र की योजनाओं एवं आवश्यक व्यवस्थाओं पर विस्तार से चर्चा की गई।
बैठक में यह निर्णय लिया गया कि शैक्षणिक सत्र 2025–26 के अंतर्गत विषम सेमेस्टर (UG एवं PG) की कक्षाओं का संचालन 16 जुलाई 2025 से प्रारंभ किया जाएगा। प्रवेश प्रक्रिया के संचालन की वजह से पहले स्नातकोत्तर के तृतीय सेमेस्टर एवं स्नातक के तृतीय व पंचम सेमेस्टर की कक्षाएं आरंभ की जाएंगी। इस संदर्भ में कुलपति प्रो. टंडन ने सभी विभागाध्यक्षों को निर्देशित किया कि वे अपनी-अपनी समय सारिणी तत्काल जारी करें।
कुलपति ने सभी विभागों की वेबसाइट को अद्यतन करने का निर्देश भी दिया, जिसमें समय सारणी, पाठ्यक्रम तथा विभागीय गतिविधियों की अद्यतन जानकारी विद्यार्थियों एवं शिक्षकों हेतु उपलब्ध कराई जाए।
शैक्षिक सत्र प्रारंभ हाेने से पहले सुविधाओं की समीक्षा और व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश
सुविधा संबंधी पहलुओं पर भी विशेष ध्यान देते हुए कुलपति ने कार्य अधीक्षक एवं अभियंता को निर्देशित किया कि सभी कक्षाओं में बिजली, पंखा, शौचालय, पीने के पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं की पूर्ण व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। परिसर की स्वच्छता को प्राथमिकता देते हुए उन्होंने विश्वविद्यालय के कार्य अधीक्षक को परिसर में साफ-सफाई को सघन रूप से लागू करने का निर्देश दिया।
कम आवेदन वाले पाठ्यक्रमों में 18-19 जुलाई को प्रथम चरण में होंगे प्रवेश
प्रवेश प्रकोष्ठ एवं विभागाध्यक्षों को यह निर्देश भी दिए गए कि जिन पाठ्यक्रमों में निर्धारित सीटों की तुलना में कम आवेदन प्राप्त हुए हैं, उनमें 18 एवं 19 जुलाई को प्रथम चरण के अंतर्गत प्रवेश की प्रक्रिया पूरी कर ली जाए। कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने बैठक के अंत में कहा कि विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शैक्षणिक वातावरण देना विश्वविद्यालय की प्राथमिकता है, और इसके लिए सभी संबंधित इकाइयों को समन्वित रूप से कार्य करना होगा।
हिन्दुस्थान समाचार / प्रिंस पाण्डेय