सरकारी दवाओं का कारोबार करने वाले गिरोह के छह सदस्य गिरफ्तार
पंजाब पुलिस द्वारा बरामद दवा कैमिकल


चंडीगढ़, 31 जुलाई (हि.स.)। पंजाब पुलिस ने दवाईयों का अवैध कारोबार करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए छह आरोपितों को गिरफ्तार किया है। इस गिरोह का जाल अमृतसर से उत्तराखंड के हरिद्वार तक फैला हुआ था। हरिद्वार की एक दवा निर्माता कंपनी भी इस मामले में लिप्त पाई गई है।

पंजाब पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने गुरुवार को बताया कि अमृतसर पुलिस ने अवैध फार्मा ओपिओइड्स नेटवर्क पर यह कार्रवाई एक मामूली सी बरामदगी 35 टैबलेट्स मिलने से शुरू हुई थी। परत-दर-परत खुलासों और ताबड़तोड़ छापेमारी के आधार पर पुलिस ने इस अवैध नेटवर्क की जड़ें हरिद्वार तक पहुंचकर बड़ा खुलासा किया। जांच के दौरान अब तक कुल 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें स्थानीय केमिस्ट, वितरक और ल्यूसेंट बायोटैक लिमिटेड नामक दवा कंपनी का प्लांट हेड शामिल है। जब्त की गई ट्रामाडोल की स्ट्रिप्स पर लिखा हुआ था 'केवल सरकारी आपूर्ति हेतु-बिक्री के लिए नहीं'। इससे सरकारी स्वास्थ्य तंत्र की पारदर्शिता पर भी सवाल खड़े हो गए हैं।

जांच में सामने आई कई फार्मा यूनिट्स ने ड्रग मैन्युफैक्चरिंग नियमों का खुला उल्लंघन किया था, जिन्हें फिलहाल सील कर दिया गया है। साथ ही उनके रिकॉर्ड को जब्त कर फोरेंसिक और कानूनी जांच की जा रही है। गौरव यादव ने कहा कि नशे के नेटवर्क को पंजाब की धरती पर किसी भी कीमत पर फलने-फूलने नहीं दिया जाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा