Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
चंडीगढ़, 31 जुलाई (हि.स.)। पंजाब सरकार ने धार्मिक ग्रंथों की बेअदबी के ममाले में नया कानून बनाने के लिए प्रदेश वासियों से 31 अगस्त तक सुझाव मांगे हैं। पंजाब विधानसभा की ओर से गठित कमेटी ने इस मामले में अपना काम शुरू कर दिया है। आम नागरिकों से मिलने वाले सुझावों पर सिलेक्ट कमेटी विचार करेगी।
विधानसभा के गुरुवार को जारी आदेश में कहा गया कि लोग अपने हलका विधायक, ईमेल, वॉट्सएप और डाक समेत 4 तरीकों से अपने विचार कमेटी तक पहुंचा सकेंगे। सिलेक्ट कमेटी की अब तक दो बैठक हो चुकी हैं। कमेटी को विधानसभा की तरफ से 6 महीने में कानूनों का पूरा ड्राफ्ट करने का समय दिया गया है, ताकि धार्मिक ग्रंथों की बेअदबी के लिए सख्त कानून बने और कानून तोड़ने वाले को सख्त सजा मिल सके।
विधानसभा की तरफ से जारी आदेश में कहा गया है कि लोग अपने सुझाव पंजाबी, हिंदी, अंग्रेजी और उर्दू में कमेटी को भेज सकेंगे। इसके साथ ही कमेटी को जनता, धार्मिक स्थानों, गैर सरकारी संगठनों, माहिरों, बुद्धिजीवियों और सिविल सोसाइटी के लोगों से सुझाव लेने को कहा गया है, ताकि इस विषय पर सख्त कानून का निर्माण किया जा सके। कमेटी हर हफ्ते मंगलवार को मीटिंग करेगी। इसमें इस मामले में चल रही सारी प्रगति पर स्ट्रेटजी बनेगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा