सतपाल महाराज ने केन्द्रीय पंचायतीराज मंत्री से की भेंट
उत्तराखंड के पंचायतीराज मंत्री सतपाल महाराज  केन्द्रीय पंचायतीराज मंत्री राजीव रंजन सिंह से भेंट करते।


- नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों को दी बधाई

देहरादून, 31 जुलाई (हि.स.)। उत्तराखंड के पंचायतीराज मंत्री सतपाल महाराज ने केन्द्रीय पंचायतीराज, मत्स्य पालन, पशुपालन एवं डेयरी विकास मंत्री राजीव रंजन सिंह (ललन सिंह) से गुरुवार को नई दिल्ली स्थित आवास पर शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान उन्होंने 2025-26 राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के तहत उत्तराखंड को 193.84 करोड़ की धनराशि दिए जाने पर आभार जताया है।

सतपाल महाराज ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का उत्तराखंड के प्रति सदैव विशेष लगाव रहा है और पंचायतों के सशक्तिकरण के संबंध में उनका हमेशा से मार्गदर्शन प्राप्त होता रहा है। इसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री एवं केन्द्रीय पंचायतीराज मंत्री राजीव रंजन सिंह (ललन सिंह) का उत्तराखंड में पंचायतों के सुद्धीकरण के लिए लिए आभार व्यक्त किया।

मंत्री महाराज ने केन्द्रीय पंचायतीराज मंत्री राजीव रंजन सिंह (ललन सिंह) से कहा कि हिमालयी राज्य एवं दुर्गम परिस्थितियों के दृष्टिगत समस्त त्रिस्तरीय पंचायतों के प्रतिनिधियों का 'ओरिएंटेशन एवं इंडक्शन प्रशिक्षण कार्यकम कराया जाना अति आवश्यक है। इसलिए क्षमता विकास एवं प्रशिक्षण के लिए अधिक से अधिक धनराशि उत्तराखंड के लिए मांग की।

पंचायतीराज मंत्री ने उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में विजयी जनप्रतिनिधियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उक्त अनुमोदित कार्ययोजना से त्रिस्तरीय पंचायतों के नव निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों, रेखीय विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों के क्षमता विकास के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन कराया जाएगा। इसके अलावा प्रतिनिधियों के लिए अध्ययन भ्रमण कार्यक्रम, पंचायत भवन विहिन ग्राम पंचायतों में पंचायत भवनों का निर्माण, कम्प्यूटरीकरण, पंचायत लर्निंग सेण्टर का निर्माण, कम्प्यूटरीकरण, पंचायत लर्निंग सेण्टर की स्थापना और नवोन्मेशी योजनान्तर्गत लर्निंग मैनेजमेण्ट सिस्टम, यात्रा मागों में बायोडायजेस्टर आदि स्थापित किया जाएगा। इससे एक ओर पंचायतें सृदृढ़ होंगी दूसरी ओर पंचायत प्रतिनिधियों की कार्य दक्षता भी बढ़ेगी।

-------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश कुमार