Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
चंडीगढ़, 31 जुलाई (हि.स.)। हरियाणा के नव नियुक्त राज्यपाल प्रोफेसर असीम कुमार घोष ने बुधवार को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से शिष्टाचार भेंट की। दोनों मुलाकातों में उनकी पत्नी, लेडी गवर्नर मित्रा घोष भी मौजूद थीं। यह उनकी नियुक्ति के बाद प्रधानमंत्री और गृह मंत्री के साथ पहली भेंट थी।
राज्यपाल प्रोफ़ेसर घोष ने कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का तहे दिल से शुक्रिया अदा करता हूँ कि उन्होंने मुझ पर जो ज़िम्मेदारी और भरोसा जताया है। मैं उनकी उम्मीदों पर खरा उतरने की निरंतर कोशिश करूँगा, क्योंकि मैं यहाँ हरियाणा के लोगों की पूरी लगन और ईमानदारी से सेवा करने आया हूँ।
गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात के बारे में प्रो. घोष ने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह से मिलकर मुझे बहुत शिक्षा मिली। उन्होंने मुझे मार्गदर्शन और सुझाव दिए, जो हरियाणा के प्रशासन के संबंध में मेरे लिए बहुत उपयोगी रहेगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा