यूजीसी अधिनियम 2023 काे लागू करने की मांग
धरना देते गुरुकुल के कर्मचारी


हरिद्वार, 31 जुलाई (हि.स.)। गुरूकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय में शिक्षकेत्तर कर्मचारी यूनियन का अनिश्चित कालीन धरना गुरूवार को भी जारी रहा। आज धरने को सम्बोधित करते हुए शिक्षकेत्तर कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष रजनीश भारद्वाज व महामंत्री नरेन्द्र मलिक ने कहा कि सम विश्वविद्यालय की रक्षा के लिए कर्मचारी एकजुट होकर सघंर्ष जारी रखे हैं। उन्हाेंने कहा कि सभी कर्मचारी एक स्वर से समविश्वविद्यालय में तत्काल यूजीसी अधिनियम 2023 को लागू करने की मांग को लेकर आदोलनरत हैं, लेकिन प्रशासन संज्ञान नहीं ले रहा है। कर्मचारी नेताओं ने कहा कि भारत सरकार व यूजीसी द्वारा जारी यूजीसी अधिनियम 2023 गुरूकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय में लागू किया जाना छात्रों व कर्मचारियों के हित के लिए नियमानुसार आवश्यक है। जिसे अविलम्ब लागू किया जाना चाहिए।

उन्होंने कहा कि न्याय की इस लड़ाई में कर्मचारियों को पूर्ण विश्वास है कि जीत उन्ही की होगी। कर्मचारियों के इस संघर्ष में विभिन्न सगंठनों व राजनैतिक दलों तथा बुद्धिजीवी वर्ग का व्यापक जनसमर्थन मिल रहा है। इस अवसर पर विभिन्न शिक्षकेत्तर कर्मचारी धरने पर बैठे रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला