बिहार विधानसभा 2025 चुनाव: एक अगस्त को प्रकाशित होगा मतदाता सूची का ड्राफ्ट
मतदाताओं की फाइल फोटो


पटना, 31 जुलाई (हि.स.)। बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव 2025 के पहले 01 अगस्त को चुनाव आयोग द्वारा मतदाता सूची का प्रारूप (ड्राफ्ट) प्रकाशित किया जाएगा। इस ड्राफ्ट के प्रकाशित करने का मूल उद्देश्य, अगर किसी मृत व्यक्ति का नाम सूची में हो, या एक व्यक्ति के नाम एक से ज़्यादा स्थानों पर दिख रहे हों, तो उसे सही किया जा सके।

मतदाता सूची का यह प्रारूप अस्थायी होता है और इसमें दावा और आपत्ति की प्रक्रिया के जरिए सुधार की अनुमति होती है। दो अगस्त से एक सितम्बर तक यह प्रक्रिया चलेगी। चुनाव आयोग द्वारा किए गए विशेष गहन पुनरीक्षण में कुछ प्रमुख बातें सामने आईं। उसके अनुसार कुल 7.89 करोड़ मतदाताओं में से 7.24 करोड़ ने अपने गणना फॉर्म जमा किए। इनमें से 5.7 करोड़ मतदाताओं ने अपने मोबाइल नम्बर रजिस्टर कराए, जिन पर पुष्टिकरण मैसेज भेजा गया। 22 लाख मृत मतदाताओं, 7 लाख डुप्लिकेट वोटर्स, और 35 लाख प्रवासी या अज्ञात पते वाले मतदाताओं के नाम हटाए गए।

आयोग ने 12 राजनीतिक दलों के साथ इस सूची को 20 जुलाई को साझा किया। 01 अगस्त को जब सूची प्रकाशित होगी, तब लोग मतदाता सेवा पोर्टल पर जाकर अपने नाम की जांच कर सकते हैं। अगर ड्राफ्ट में नाम नहीं दिखता है या गलत जानकारी है, तो 2 अगस्त से एक सितम्बर तक दावा या आपत्ति दर्ज कर सकते हैं। इसके लिए प्रखंड-सह-अंचल कार्यालय, नगर परिषद/नगर पंचायत कार्यालय, नगर निगम अंचल कार्यालय, निर्वाचन आयोग द्वारा लगाए गए स्पेशल कैम्प्स सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक, हर दिन (रविवार और छुट्टियों सहित) खुले रहेंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद चौधरी