Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
राजगढ़, 31 जुलाई (हि.स.)। राष्ट्रीय राजमार्ग-52 पर पचोर थाना क्षेत्र में रेल्वे स्टेशन जोड़ के समीप गुरुवार अल्सुबह तेज रफ्तार वाहन ने चार गोवंश को टक्कर मार दी, हादसे में गंभीर रुप से घायल गोवंश ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। दुर्घटना की सूचना पर विहिप बजरंगदल सहित हिन्दू संगठन मौके पर पहुंचे, जिन्होंने विरोध प्रदर्शन करते हुए हाइवे पर चक्काजाम कर दिया, जिससे दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गई। स्थानीय प्रशासन की समझाइश व आश्वासन के बाद जाम खोला गया।
जानकारी के अनुसार हाइवे स्थित पचोर रेल्वे स्टेशन जोड़ के समीप तेज रफ्तार वाहन ने हाइवे पर बैठे निराश्रित गोवंश को टक्कर मार दी, जिसमें गंभीर रुप से घायल चार गोवंश की मौके पर ही मौत हो गई। गोसेवकों का कहना है कि बिलापुरा जोड़ से पचोर के बीच तीन जगह गोवंश घायल अवस्था में मिले, जिनका उपचार किया गया है। हादसे की सूचना मिलते ही विहिप बजरंगदल, गोसेवक सहित हिन्दू संगठन मौके पर पहुंचे,जिन्होंने नारेबाजी करते हुए हाइवे पर धरना प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान हाइवे पर लगभग तीन से चार किलोमीटर का जाम लग गया।
प्रदर्शनकारियों का कहना है कि पूर्व में जिला प्रशासन के द्वारा निराश्रित गोवंश को हाइवे से हटाने के लिए कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई थी, लेकिन इसका पालन नही हुआ। गोसेवकों की मांग है कि निराश्रित गोवंशों के लिए गोशाला बनाई जाए ताकि इस प्रकार की घटनाएं न हो।बेकावू स्थिति की सूचना पर स्थानीय प्रशासन के अफसर मौके पर पहुंचे, जिन्होंने प्रदर्शनकारियों को समझाइश दी साथ ही शुजालपुर रोड़ पर गोशाला बनाने के लिए स्थाई जगह देने की बात कही। समझाइश व आश्वासन पर लगभग दो घंटे बाद हाइवे पर लगा चक्काजाम खोला गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक