मनी लॉन्ड्रिंग-ड्रग डील कनेक्शन होना बताकर कॉलेज छात्रा से ठगे 84 हजार रुपये
मनी लॉन्ड्रिंग-ड्रग डील कनेक्शन होना बताकर कॉलेज छात्रा से ठगे 84 हजार रुपए


जयपुर, 31 जुलाई (हि.स.)। मालवीय नगर थाना इलाके में एक कॉलेज छात्रा को वीडियो कॉल पर धमकी देकर 84 हजार रुपये ऐंठने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि मनी लॉन्ड्रिंग-ड्रग डील कनेक्शन होना बताकर कॉलेज छात्रा को धमकाया गया। उसके बैंक अकाउंट में ब्लैक मनी होना बताकर रुपए ट्रांसफर करवाकर ठग लिए। इस संबंध में थाने में पीड़ित कॉलेज छात्रा ने साइबर धोखाधडी का मामला दर्ज करवाया है।

जांच अधिकारी एएसआई सुरेन्द्र कुमार ने बताया कि पंजाब की रहने वाली 21 वर्षीय युवती ने मामला दर्ज करवाया है कि वह मालवीय नगर स्थित कॉलेज हॉस्टल में रहकर पढ़ाई कर रही है। हॉस्टल में दोपहर को उसके मोबाइल पर एक युवक ने वीडियो कॉल किया और कॉल करने वाले ने खुद को बड़ा अधिकारी बताते हुए कहा कि आधार से एक शिकायत दर्ज हुई है,जो आपके मोबाइल नंबर से लिंक है। मनी लॉन्ड्रिंग व ड्रग डील में कनेक्शन होना बताकर धमकाया और उसके बैंक अकाउंट में जितने पैसे वह ब्लैक मनी है। अगर नहीं तो यह चेक करने के लिए आरबीआई के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करना होगा। आरबीआई के बैंक अकाउंट में रुपए पहुंच गए तो काला धन नहीं है। बैंक अकाउंट से रुपए ट्रांसफर करने के लिए धमकाकर तीन बार में 84 हजार रुपये डलवा लिए। रुपए वापस बैंक अकाउंट में नहीं आने पर साइबर धोखाधडी का पता चलने पर पीड़ित कॉलेज छात्रा थाने पहुंची और मामला दर्ज करवाया। वहीं पीड़ित कॉलेज छात्रा ने धोखाधडी होने का पता चलने पर तुरंत ऑनलाइन साइबर शिकायत कर दी थी। पुलिस ने कम्पलेंड पर तुरंत कार्रवाई कर ट्रांसफर करवाए बैंक अकाउंट में रुपयों को होल्ड करवा दिया था। होल्ड होने के कारण रुपए साइबर अपराधियों तक नहीं पहुंच सके।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश