Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
चंडीगढ़, 31 जुलाई (हि.स.)। पंजाब के खालिस्तानी कट्टरपंथी सांसद अमृतपाल के साथियों से संबंधित केस की सुनवाई अब अमृतसर की जिला अदालत में होगी। गुरुवार को यह मामला अजनाला कोर्ट से अमृतसर में शिफ्ट कर दिया गया, जिसके बाद अमृतपाल सिंह के सभी 9 साथियों सहित कुल 39 आरोपितों को कोर्ट में पेश होने के आदेश दिए गए।
ये सुनवाई अजनाला पुलिस स्टेशन में दर्ज एफआईआर के तहत चल रही है। आज इस केस में चार्ज फ्रेमिंग को लेकर आरोपितों को कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट पहुंचे अमृतपाल सिंह के साथी प्रधानमंत्री बाजेके ने अदालत परिसर में ही नारेबाजी शुरू कर दी। बाजेके ने अमृतपाल पर असम की डिब्रूगढ़ जेल में नशा करने के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि इन्होंने मारपीट कर हजारों पेपरों पर साइन करवाए हैं। नशे वाले बयान, लड़कियों वाले बयान, सभी गलत हैं। एडवोकेट रीतू राज ने बताया कि कुल 39 नामजद व्यक्तियों को आज अदालत में पेश किया गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा