Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जम्मू, 31 जुलाई (हि.स.)। युवा सेवाएं और खेल विभाग, जोन पुर्मंडल के तत्वावधान में इंटर स्कूल जोन स्तरीय अंडर-19 आयु वर्ग का टूर्नामेंट वीरवार को ह्यूमैनिटी पब्लिक स्कूल, बसी कलां में आयोजित किया गया।
इस प्रतियोगिता में टेबल टेनिस, योग, शतरंज और बैडमिंटन जैसे खेलों में बालक वर्ग के खिलाड़ियों ने भाग लिया। इस खेल आयोजन में सरकारी व निजी विद्यालयों से बड़ी संख्या में छात्रों ने भाग लेकर अपने खेल कौशल का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ ह्यूमैनिटी पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल गौरव चाढ़क के मुख्य आतिथ्य में हुआ। अपने प्रेरणादायक संबोधन में उन्होंने खिलाड़ियों के उत्साह की सराहना की और उन्हें अनुशासन के साथ प्रतिस्पर्धा करने के लिए प्रेरित किया।
इस टूर्नामेंट का संचालन जिला युवा सेवाएं और खेल अधिकारी सांबा, धर्मवीर सिंह के कुशल मार्गदर्शन और जोनल फिजिकल एजुकेशन ऑफिसर पुर्मंडल, उमेश शर्मा की देखरेख में हुआ। सभी क्षेत्रीय स्टाफ की सक्रिय उपस्थिति ने आयोजन को सफल और सुव्यवस्थित बनाने में अहम भूमिका निभाई। प्रतियोगिता के दौरान खिलाड़ियों में उत्साह और जोश देखने को मिला। आयोजकों ने प्रतिभागियों के खेल भावना और अनुशासन की भी सराहना की।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा