'वॉर 2' का पहला रोमांटिक गाना 'आवन जावन' रिलीज
वॉर 2


अभिनेता ऋतिक रोशन की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'वॉर 2' का इंतजार कर रहे दर्शकों के लिए खुशखबरी है। यह इंतजार अब जल्द खत्म होने वाला है। फिल्म की एक खास बात यह भी है कि इसके जरिए साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर बॉलीवुड में अपना डेब्यू कर रहे हैं। वह इस एक्शन थ्रिलर में विलेन की भूमिका में नजर आएंगे और एक नया धमाका करेंगे। इस बार ऋतिक की जोड़ी कियारा आडवाणी के साथ बनी है, जो पहली बार इस फ्रेंचाइज़ी का हिस्सा बनी हैं। अब फिल्म का पहला गाना 'आवन जावन' रिलीज हो चुका है, जिसने रिलीज के साथ ही इंटरनेट पर धूम मचा दी है।

इस समय ‘आवन जावन’ पूरे इंटरनेट पर छाया हुआ है और इसके पीछे सबसे बड़ा कारण है ऋतिक रोशन और कियारा आडवाणी की शानदार केमिस्ट्री। दोनों की ऑन-स्क्रीन बॉन्डिंग और सहज अंदाज़ दर्शकों को खासा पसंद आ रहा है, जो गाने को दिल से जोड़ रहा है। वाईआरएफ ने इस गाने की रिलीज़ की घोषणा एक दिन पहले ही की थी, यह बताते हुए कि इसे कियारा के जन्मदिन पर एक खास तोहफे के तौर पर रिलीज किया जाएगा, उनके फैन्स के लिए भी यह किसी सरप्राइज से कम नहीं था।

इस रोमांटिक ट्रैक को अरिजीत सिंह और निखिता गांधी ने अपनी आवाज़ दी है, जबकि इसके खूबसूरत बोल अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखे हैं। अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी 'वॉर 2' इस साल 14 अगस्त, 2025 को बड़े पर्दे पर रिलीज़ होगी। इस फिल्म को आदित्य चोपड़ा ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म को हिंदी, तेलुगु और तमिल भाषाओं में रिलीज़ की जाएगी, जिससे इसे देशभर में और भी व्यापक दर्शक वर्ग मिल सकेगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश चंद्र दुबे