Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जल एवं पर्यावरण संरक्षण हेतु छात्रों क़ो किया गया प्रोत्साहित
बलौदाबाजार, 31 जुलाई (हि.स.)। तुरतुरिया सर्किल स्थित शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला गुड़ागढ़ में गुरुवार काे वन महोत्सव एवं जल-जंगल यात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
वनमंडल अधिकारी गणवीर धम्मशील ने बताया कि, कोठारी परिक्षेत्र में जल-जंगल यात्रा के अंतर्गत विद्यार्थियों को वन भ्रमण कराकर उन्हें स्थानीय पारिस्थितिकी, वन्यजीव संरक्षण, सर्प रेस्क्यू की भूमिका तथा जैव विविधता जैसे तितलियों की अहमियत के बारे में बताया गया। इसके साथ ही विद्यार्थियों को अध्ययन के प्रति प्रेरित करते हुए उन्हें करियर के विभिन्न विकल्पों की दिशा में मार्गदर्शन प्रदान किया गया।
इस अवसर पर सहायक परिक्षेत्र अधिकारी तुरतुरिया, फुरफुंदी, कोठारी, प्रबंधन समिति के अध्यक्ष, समिति सदस्य, छात्र-छात्राएं, शिक्षकगण, परिक्षेत्र के अन्य अधिकारी-कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गायत्री प्रसाद धीवर