Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
-ब्लिंकइट के ड्रेस में दिया था लूट को अंजाम
गाजियाबाद, 31 जुलाई (हि.स.)। लिंक रोड थाना क्षेत्र में एक ज्वेलरी शॉप में गन पॉइंट पर लूटपाट करने वाले दो बदमाशों को पुलिस ने गुरुवार को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है। दिनदहाड़े हुई इस मुठभेड़ में पुलिस की गोली से दोनों बदमाश लंगड़े हो गए हैं। पुलिस ने बदमाशों के पास से लूटे गए 2 किलो चांदी और 40 ग्राम सोना व स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद किया है।
पुलिस का कहना है कि आरोपी ब्लैंकेट के ड्रेस में शोरूम पर आए थे और शोरूम के मालिक में कर्मचारियों को गन पॉइंट पर लेकर लूट को अंजाम दिया था । यह बदमाश 30 लाख रुपए से ज्यादा का सामान लूट कर ले गए थे। जिसमें 5 किलो चांदी और 1 किलो से ज्यादा सोना था।
एसीपी श्वेता कुमारी यादव ने बताया 24 जुलाई को थाना थाना लिंक रोड क्षेत्रान्तर्गत मानसी ज्वैलर्स के शॉप पर असलाह दिखाकर दुकान के अन्दर स्विगी, बलिंकित की ड्रैस में अज्ञात बदमाशों ने लूटपाट की थी। उच्चाधिकारीगण ने घटना के अनावरण हेतु कई टीमों का गठन किया था। इसी क्रम में आज दिन में करीब 11:20 बजे डीसीपी ट्रास हिण्डन स्वाट टीम के निरीक्षक अनिल कुमार को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि घटना को अंजाम देने वाले बदमाश स्पलैन्डर मोटरसाइकिल से सवार होकर मोहननगर होते हुए वशुन्धरा फ्लाईओवर के नीचे से रेलवे रोड होते हुए दिल्ली जाने वाले हैं। इस सूचना पर थाना प्रभारी लिंक रोड व स्वाट टीम ट्रांस हिन्डन जोन मय फोर्स के वसुन्धरा फ्लाईओवर की नीचे चैकिंग करने लगे।
तत्पश्चात एक मोटरसाइकिल मोहन नगर की तऱफ से आते दिखायी दी, जिस पर दो व्यक्ति सवार थे। जिनको पुलिस फोर्स ने रुकने का प्रयास किया। लेकिन पुलिस चेकिंग देखकर दाहिनी ओर मुडकर रांग साइड भागने का प्रयास करने लगे। हड़बड़ाहट में मोटरसाइकिल से फिसलकर गिर गये। पुलिस पार्टी से घिरता देख अवैध असलहों से अंधाधुंद फायरिंग करने लगे। जवाबी कार्यवाही में पुलिस द्वारा दोनों बदमाश घायल हो गये। जिनमें कपिल कुमार मोहल्ला कबुल नगर बेहटा हाजीपुर तथा मनीष उर्फ मोनू निवासी ग्राम कपसाड थाना सरधना जनपद मेरठ हैं। दाेनाें को तत्काल मेडिकल उपचार हेतु जिला अस्पताल भेजा गया।
मौके पर पूछताछ करने पर बताया कि योजनाबद्ध तरीके से अपने साथियों के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया गया था। कपिल और मनीष का पूर्व में अच्छा आपराधिक इतिहास है। आरोपितों ने बताया कि घटना को अंजाम देने के बाद बरामद सोने चांदी के जेवरातों की ब्रिकी हरिद्वार व बिहार राज्य के समस्तीपुर में की गई है। आरोपितों ने दिल्ली में पूर्व में वर्ष 2023 में थाना फर्श बाजार क्षेत्र में इसी तरीक़े से घटना को अंजाम दिया था।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / फरमान अली