छिंदवाड़ा: नाले में नहाने उतरे दो बच्चों की डूबने से मौत, पुलिस जांच में जुटी
नाले में नहाने उतरे दाे बच्चाें की डूबने से माैत


छिंदवाड़ा, 31 जुलाई (हि.स.)। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में नागपुर रोड कोलाढाना क्षेत्र में बोदरी नाले में नहाने उतरे दो नाबालिगों की डूबने से मौत हो गई । बच्चों को डूबते देख साथियों में चीख पुकार मच गई। शोर सुनकर आसपास के लोग एकत्र हो गए, जिनकी सूचना पर पहुंचे गोताखोर दल ने बच्चों को बाहर निकाला, लेकिन तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी। दोनों बच्चे अपने चार अन्य दोस्तों के साथ नहाने के लिए आए थे। घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पुलिस और प्रशासन की टीम पहुंची । फिलहाल आगे की कार्रवाई जारी है।

जानकारी अनुसार गुरूवार दोपहर करीब एक बजे गुलाबरा के रहने वाले 6 दोस्त बिना किसी को जानकारी दिए कोलाढाना क्षेत्र में बने सिवरेज पॉइंट के पास खेलने के लिए पहुंचे। जहां पर खेलते-खेलते वे सिवरेज पॉइंट के पास बने बोदरी नाले में उतरकर नहाने लगे। इस दौरान अचानक दो बच्चे पानी के तेज बहाव में डूब गए। अन्य चार बच्चों ने घटना को देखकर शोर मचाया जिससे स्थानीय लोग मौके पर एकत्रित हो गए। उन्होंने तुरंत डूबे बच्चों को बचाने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हुए। खबर मिलते ही एसडीईआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई और दोनों को बाहर निकाल लिया। उस वक्त दोनों बच्चों की मौत हो चुकी थी। मरने वालों में देव पुत्र रामकुमार चौरसिया (14) और फनी पुत्र विजय वर्मा (15) दोनों निवासी गुलाबरा है।

एसडीएम सुधीर जैन ने बताया कि दोनों नाबालिगों के शवों को निकाल लिया गया है, जिसके बाद पाेस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है। रेस्क्यू टीम ने दोपहर 4 बजे तक दोनों शव निकाल लिए।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नेहा पांडे