अवैध हथियार लहराते वायरल वीडियो के आधार पर दो अभियुक्त गिरफ्तार
पुलिस के गिरफ्त में आरोपी


कटिहार, 31 जुलाई (हि.स.)। जिले के सेमापुर थाना क्षेत्र में सादी समारोह में अवैध हथियार लहराते हुए व्हाट्सप्प के माध्यम से वायरल वीडियो के आधार पर दो अभियुक्त को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया है।

सेमापुर ओपी अध्यक्ष ने गुरुवार को बताया कि 28 जुलाई को व्हाट्सप्प के माध्यम से वायरल वीडियो प्राप्त हुआ था, जिसमें पांच से छह व्यक्ति हथियार के साथ नाचगान और फायर करते हुए नजर आ रहे थे। उक्त वीडियो का सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई करते हुए ज्ञात हुआ कि सेमापुर ओपी अंतर्गत ग्राम भवानीपुर डुब्बा टोला निवासी के पुत्री की शादी समारोह में यह घटना घटी थी।

पुलिस ने घटना में प्रयुक्त एक देशी कट्टा और दो जिंदा कारतूस के साथ दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम निरंजन सिंह और अमित कुमार उर्फ नाथुनिया हैं। अन्य अभियुक्तों के विरुद्ध गिरफ्तारी हेतु छापामारी जारी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विनोद सिंह