ट्रंप ने मेक्सिको के साथ व्यापार समझौते की समयसीमा 90 दिनों के लिए बढ़ाई
ट्रंप ने मेक्सिको के साथ व्यापार समझौते की समयसीमा 90 दिनों के लिए बढ़ाई


वॉशिंगटन, 31 जुलाई (हि.स.)। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने घोषणा की है कि मेक्सिको के साथ व्यापार समझौते को लेकर तय 01 अगस्त की डेडलाइन को 90 दिनों के लिए आगे बढ़ा दिया गया है। यह निर्णय ट्रंप और मेक्सिको की राष्ट्रपति क्लाउडिया शीनबाउम के बीच गुरुवार को हुई टेलीफोनिक बातचीत के बाद लिया गया।

डोनाल्ड ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'ट्रूथ सोशल' पर पोस्ट में लिखा, “मेक्सिको 25 फीसदी फेंटानिल टैरिफ, 25 फीसदी कारों पर टैरिफ और 50 फीसदी स्टील, एल्युमिनियम और कॉपर पर टैरिफ देना जारी रखेगा। इसके अलावा, मेक्सिको ने अपने कई गैर-शुल्क व्यापार अवरोध को तुरंत समाप्त करने पर सहमति जताई है।”

उन्होंने आगे कहा कि अगले 90 दिनों में अमेरिका और मेक्सिको के बीच बातचीत जारी रहेगी, ताकि एक औपचारिक व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर किए जा सकें।

मेक्सिको की राष्ट्रपति क्लाउडिया शीनबाम ने भी एक्स पर पोस्ट में कहा, 'अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के साथ हमारी बातचीत बहुत अच्छी रही। हमने कल घोषित टैरिफ वृद्धि को टाल दिया और बातचीत के जरिए दीर्घकालिक समझौता करने के लिए 90 दिन का समय हासिल कर लिया।'

मेक्सिको, अमेरिका का सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार है और यह समझौता दोनों देशों के आर्थिक रिश्तों के लिहाज से अहम माना जा रहा है। फेंटानिल जैसे नशीले पदार्थों पर सख्त टैरिफ और व्यापार बाधाओं को खत्म करने की शर्तों के जरिए ट्रंप प्रशासन घरेलू औद्योगिक सुरक्षा और मादक पदार्थ नियंत्रण को प्राथमिकता देता दिख रहा है।

------------------

हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय