शहीद उधम सिंह की 85वीं पुण्यतिथि पर पौधरोपण कर दी उन्हें श्रद्धांजलि
शहीद उधम सिंह की 85वीं पुण्यतिथि पर पौधरोपण कर दी उन्हें श्रद्धांजलि


जम्मू, 31 जुलाई (हि.स.)। नेशनल सेक्युलर फोरम (एनएसएफ) जम्मू इकाई ने वीरवार को शहीद उधम सिंह की 85वीं पुण्यतिथि पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। उधम सिंह अमर रहे, इंकलाब ज़िंदाबाद और भारत माता की जय जैसे नारों के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई। एनएसएफ के कार्यकर्ताओं ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और उनकी स्मृति में पौधारोपण भी किया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नेशनल कांफ्रेंस के प्रांतीय संयुक्त सचिव एवं पूर्व बीसीसीआई सदस्य अंकुश अब्रोल थे, जबकि अध्यक्षता डॉ. विकास शर्मा (कोऑर्डिनेटर, जिला जम्मू एवं सचिव, केंद्रीय जोन, जेकेएनसी) ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में एनएसएफ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सुखदेव सिंह और विशेष अतिथि के रूप में प्रदेश सचिव विक्षय वशिष्ठ उपस्थित रहे।

अंकुश अब्रोल ने एनएसएफ के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि पौधारोपण कर शहीद को श्रद्धांजलि देना एक सच्चा कदम है। डॉ. विकास शर्मा ने उधम सिंह के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि समाज में फैली बुराइयों जैसे नशाखोरी को समाप्त करना भी शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

उन्होंने कहा कि एनएसएफ युवाओं को नशे से बचाने और जागरूक करने के लिए हर संभव प्रयास करेगी। डॉ. सुखदेव सिंह ने कहा कि शहीद उधम सिंह का जन्म 26 दिसंबर 1899 को शेर सिंह के रूप में हुआ था। वह भगत सिंह से प्रेरित होकर क्रांतिकारी आंदोलन में शामिल हुए और 31 जुलाई 1940 को फाँसी पर चढ़े।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा