Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
हरिद्वार, 31 जुलाई (हि.स.)।ऋषिकुल आयुर्वेद महाविद्यालय परिसर में औषधीय एवं फलदार वृक्षारोपण अभियान का शुभारंभ पर्यावरणविद डॉ. आशुतोष पंत के नेतृत्व में हुआ। डॉ. आशुतोष पंत, जो 1987 बैच के पूर्व छात्र भी हैं, ने कहा कि यदि छात्र एक-एक पौधा गोद लेकर उसकी कम से कम तीन साल तक देखभाल करें तो वृक्षारोपण एक सफल आंदोलन बन सकता है। उन्होंने सुझाव दिया कि छात्र पौधों के साथ अपना नाम दर्शाने वाली तख्ती भी लगाएं ताकि उनके साथ आत्मीय जुड़ाव बना रहे।
कार्यक्रम में कैंपस डायरेक्टर प्रो. डॉ. डी.सी. सिंह, प्रो. डॉ. के.के. शर्मा, प्रो. डॉ. संजय त्रिपाठी, प्रो. डॉ. सुरेश चौबे, डॉ. अवनीश उपाध्याय, डॉ. पंकज चौहान और छात्रों ने सहभागिता किया।
कैंपस डायरेक्टर प्रो. डॉ. डी.सी. सिंह ने कहा कि डॉ. पंत का यह प्रयास महाविद्यालय के लिए गर्व की बात है और प्रशासन यह सुनिश्चित करेगा कि छात्र पौधों की देखभाल को गंभीरता से निभाएं। प्रो. डॉ. के.के. शर्मा ने कहा कि औषधीय पौधे आयुर्वेदिक शिक्षा के व्यावहारिक पक्ष को मजबूत करेंगे। प्रो. डॉ. संजय त्रिपाठी ने वृक्षारोपण को सतत जिम्मेदारी बनाने पर बल दिया।
फार्मेसी विभाग के डॉ. अवनीश उपाध्याय ने सभी पौधों को छात्रों को गोद दिलाने और उनकी नियमित देखभाल कराने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम में लगभग 100 पौधे लगाए गए और महाविद्यालय ने इसे सतत अभियान बनाने का संकल्प लिया।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला