Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पलामू, 31 जुलाई (हि.स.)। पलामू जिले के लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के नावाडीह गांव में गुरुवार सुबह ट्रैक्टर के नीचे दबने से एक किसान की मौत हो गई। युवक की पहचान 45 वर्षीय अभिनय सिंह उर्फ अनुज सिंह के रूप में हुई। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस छानबीन में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार अभिनय सिंह उर्फ अनुज सिंह का ट्रैक्टर लेकर उनका ड्राइवर खेत में काम करने गया था इसी क्रम में ट्रैक्टर खेत में फंस गया ड्राइवर के प्रयास से उसे निकाला नहीं जा सका। इसकी जानकारी मिलने पर अभिनय मौके पर पहुंचे और ड्राइविंग सीट पर बैठकर खुद ट्रैक्टर निकलने लगे। इसी क्रम में ट्रैक्टर और धंस गया। काफी प्रयास करने पर अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया, जिसके नीचे अभिनय दब गए। आनन फानन में मौके पर जेसीबी मंगा कर ट्रैक्टर को सीधा किया गया और अभिनय को बाहर निकाला गया। गंभीर हालत में उन्हें इलाज के लिए लेस्लीगंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, लेकिन वहां उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए एमएमसीएच रेफर कर दिया गया। जहां ले जाने पर डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित किया।
घटना की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। गांव में शोक की लहर है।
ग्रामीणों के अनुसार अभिनय सिंह एक मिलनसार और मेहनती किसान के रूप में जाने जाते थे। उनकी असमय मृत्यु से पूरा गांव सदमे में है।
स्थानीय लोगों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता और मृतक के बच्चों की शिक्षा के लिए सहायता उपलब्ध कराने की मांग की है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिलीप कुमार