Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
टोरंटो, 31 जुलाई (हि.स.)। अमेरिकी टेनिस खिलाड़ी बेन शेल्टन ने बुधवार को टोरंटो मास्टर्स में फ्रांस के अनुभवी खिलाड़ी एड्रियन मानारिनो के खिलाफ पहली जीत दर्ज करते हुए तीसरे दौर में जगह बना ली। शेल्टन ने 56 मिनट में 6-2, 6-3 की आसान जीत हासिल की। इससे पहले दोनों आमने-सामने मुकाबलों में शेल्टन को हार का सामना करना पड़ा था।
शेल्टन ने मैच के बाद कहा, यह जीत मेरे लिए बेहद अहम रही। वह शानदार शॉटमेकर हैं और कई बार वह आपके हाथ से रैकेट तक छीन लेते हैं। मैंने पहले भी उनके खिलाफ अच्छा खेला है लेकिन नतीजा मेरे पक्ष में नहीं रहा।
पहले सेट में शेल्टन ने दो बार सर्विस ब्रेक कर बढ़त बनाई और दूसरे सेट में 5-3 की बढ़त हासिल कर ली। अंतिम गेम में उन्हें हल्की परेशानी हुई जब उन्होंने डबल फॉल्ट किया, लेकिन ब्रेक प्वाइंट बचाते हुए 16वें ऐस और एक शानदार सर्विस विनर के साथ मैच अपने नाम किया।
शेल्टन ने कहा, मानारिनो के हाथ बहुत सधे हुए हैं। इसलिए सर्विस करते वक्त सटीकता बेहद जरूरी होती है। मैं खुश हूं कि मैंने आज अच्छा सर्व किया।
रूबलेव की 250वीं हार्डकोर्ट जीत
वहीं, रूस के छठी वरीय एंड्री रूबलेव ने फ्रांस के ह्यूगो गैस्टन को 6-2, 6-3 से हराकर अपने करियर की हार्डकोर्ट पर 250वीं जीत दर्ज की। पिछले साल इस टूर्नामेंट में उपविजेता रहे रूबलेव ने 86 मिनट में चार मैच प्वाइंट्स में से एक का फायदा उठाकर मुकाबला अपने नाम किया।
अब रूबलेव का सामना इटली के लोरेंजो सोनेगो से होगा, जिन्होंने चीन के बु युनचाओकेटे को 6-1, 6-4 से हराया।
कोबोली और डियालो भी अगले दौर में
विंबलडन क्वार्टरफाइनलिस्ट फ्लावियो कोबोली ने वर्षा से बाधित मुकाबले में कनाडा के एलेक्सिस गालारनो को 6-4, 5-7, 6-4 से हराया। कोबोली ने अंतिम गेम में चार ऐस लगाते हुए जीत सुनिश्चित की।
दूसरी ओर, कनाडा के गेब्रिएल डियालो ने इटली के माटेओ गिगांटे को 6-3, 7-6 (7/5) से हराकर घरेलू दर्शकों को खुशी का मौका दिया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे