Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
- रवि गुप्ता को प्रमोट कर स्पेशल डीजी रेल का प्रभार और शाहिद अबसार को एडीजी चयन एवं भर्ती की जिम्मेदारी
भोपाल, 31 जुलाई (हि.स.)। राज्य शासन ने भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के तीन वरिष्ठ अधिकारियों का तबादला करते हुए उनकी नवीन पदस्थापना की है। डीजी जेल गोविंद प्रताप सिंह के रिटायर होने के बाद एडीजी रेल रवि कुमार गुप्ता को स्पेशल डीजी के पद पर पदस्थ किया गया, जबकि जेल महानिदेशक (डीजी जेल) की जिम्मेदारी स्पेशल डीजी वरुण कपूर को सौंपी गई है। इस संबंध में गृह विभाग द्वारा गुरुवार की रात आदेश जारी किया है।
जारी आदेश के अनुसार, वरुण कपूर को जेल महानिदेशक बनाया गया है। वह अभी आरएपीटीसी इंदौर में विशेष पुलिस महानिदेशक थे। इसके साथ ही आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (ईओडब्ल्यू) में एडीजी मोहम्मद शाहिद अफसर को एडीजी चयन एवं भर्ती पुलिस मुख्यालय तथा एडीजी पीटीआरआई और संचालक मध्य प्रदेश पुलिस अकादमी भौंरी का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। इस पद पर रहीं सोनाली मिश्रा को रेल सुरक्षा बल में डीजी बनाए जाने के बाद उनकी जगह शाहिद अबसार को पदस्थ किया गया है।
शासन ने डीआईजी साइबर सेल पीएचक्यू मोहम्मद यूसुफ कुरैशी को डीआईजी ईओडब्ल्यू के पद पर पदस्थ किया है। इस आदेश में कहा गया है कि आईजी एसएएफ इंदौर चंद्रशेखर सोलंकी अपने वर्तमान कार्यों के साथ आरएपीटीसी इंदौर का एडिशनल चार्ज भी संभालेंगे। एक अन्य आदेश में स्पेशल डीजी के पद पर एडीजी रेल रवि कुमार गुप्ता को प्रमोट किया गया है। गुप्ता को डीजी जेल गोविंद प्रताप सिंह के रिटायर होने के बाद रिक्त पद पर पदोन्नत किया गया है। रवि कुमार गुप्ता की पदस्थापना स्पेशल डीजी रेल के पद पर की गई है।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर