भोपाल के बड़ा तालाब में 5 दिन में 4 फीट पानी बढ़ा, अब सिर्फ ढाई फीट खाली, लेवल पहुंचा 1664.25 फीट
भोपाल बड़ा तालाब का बढ़ रहा जलस्‍तर


भोपाल, 31 जुलाई (हि.स.)। मध्‍य प्रदेश की राजधानी भोपाल की लाइफ लाइन कहे जाने वाले बड़े तालाब का लगातार जल स्‍तर बढ़ता जा रहा है। पिछले दिनों शहर में हुई लगतार बारिश की वजह से इसका पानी बढ़ गया है। अब तालाब सिर्फ ढाई फीट खाली है। गुरुवार सुबह तक इसका जलस्तर 1664.25 फीट पहुंच गया। 24 घंटे में 1 फीट और 5 दिन में 4 फीट पानी जमा हुआ। वहीं, कोलांस नदी 3 फीट ऊपर बह रही है। केरवा और कलियासोत डैम में भी पानी का लेवल बढ़ा है।

दरअसल, सीहोर जिले में तेज बारिश होने पर ही कोलांस नदी उफान पर आती है। यह पानी सीधे बड़ा तालाब में पहुंचता है। बुधवार को नदी लेवल से 10 फीट ऊपर बही थी। इस कारण एक फीट पानी बढ़ गया। हालांकि, भोपाल और सीहोर में अब तेज बारिश का दौर थम गया है, लेकिन कोलांस लेवल से 3 फीट ऊपर बह रही है। इसलिए बड़ा तालाब में पानी बढ़ रहा है।

भोपाल के अन्‍य डैमों की बात करें तो कोलार डैम का वॉटर लेवल 1516.40 फीट है। अभी इसमें 1497.83 फीट पानी जमा है। इस हिसाब से यह काफी खाली है। कोलार डैम से ही भोपाल शहर के 40 प्रतिशत हिस्से में पानी की सप्लाई की जाती है। पिछली बार जुलाई में इसके गेट खोलने पड़े थे। जबकि 1673 फीट वाले केरवा डैम में अब तक 1663.18 फीट पानी आ चुका है। तेज बारिश होने के बाद डैम में पानी का लेवल बढ़ जाएगा। वहीं, कलियासोत डैम का अभी वॉटर लेवल 1649.93 फीट है। इसकी कुल जलभराव क्षमता 1659.02 फीट है। इसके चलते डैम अभी भी करीब 9 फीट खाली है। बड़ा तालाब के गेट खुलने पर कलियासोत डैम में पानी आएगा और गेट खुल जाएंगे।

गौरतलब है कि बड़ा तालाब को भोपाल की लाइफ लाइन माना जाता है। यह न सिर्फ शहर के जलस्तर को संतुलित बनाए रखता है, बल्कि बड़ी आबादी की पानी की जरूरतें भी पूरी करता है। इस जलस्रोत से हर दिन पुराने भोपाल, बैरागढ़ (संत हिरदाराम नगर) और आसपास के इलाकों की 3 लाख से ज्यादा आबादी को पानी की आपूर्ति की जाती है। शहर के करीब 20 प्रतिशत से अधिक हिस्सों को पानी बड़ा तालाब से मिलता है। यह तालाब प्रतिदिन लगभग 25 एमजीडी (मिलियन गैलन प्रतिदिन) पानी की आपूर्ति करता है। इसकी कुल जलभराव क्षमता 1666.80 फीट है।

हिन्दुस्थान समाचार / उम्मेद सिंह रावत