सहार लोगेट के स्थानीय लोगों ने इथनॉल इकाई प्रबंधन की मनमानी के खिलाफ किया जोरदार प्रदर्शन
The local people of Sahar Logat staged a strong protest against the arbitrariness of the ethanol unit management


कठुआ 31 जुलाई (हि.स.)। जिला कठुआ के अधीन पड़ते गांव सहार लोगेट के स्थानीय लोगों ने सहार खड के किनारे स्किाॅप औद्योगिक क्षेत्र में 100 कनाल भूमि पर स्थापित होने जा रही इथनॉल फैक्ट्री प्रबंधन की मनमानी के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया।

स्थानीय लोगों ने नई स्थापित हो रही इथनॉल इकाई के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करते हुए कहा कि सहार खड के समीप जो स्किाॅप औद्योगिक क्षेत्र स्थापित हुआ है। जिसमें स्थानीय लोगों को आने जाने और वाहनों के आवाजाई के लिए 80 फुट का रास्ता स्किाॅप ने अपने नशे के अनुसार रखा हुआ है। जिसे नई इथेनॉल इकाई जो सहार खड के समीप बन रही है इन्होंने अपनी चारदीवारी के साथ लगती इस सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे डाल दिए हैं और वहां से पदार्थ को उठाकर अपने औद्योगिक इकाई में इस्तेमाल कर रहे हैं। जिसकी वजह से इस मार्ग पर बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं और आने जाने का रास्ता बंद हो गया है।

उन्होंने कहा कि इसी मार्ग के साथ पानी जाने का रास्ता भी है जो निचले इलाकों के किसानों की भूमि की ओर जाता है उन किसानों की भूमि के लिए यही एकमात्र रास्ता है। इसी रास्ते के जरिए किसान अपने खेतों तक पानी पहुंचते है और ट्रैक्ट लेकर जाते हैं। लेकिन इन्होंने अवैध खनन कर मार्ग पर बड़े-बड़े गड्ढे डाल दिए हैं और पानी को वहां पर ब्लॉक कर दिया है, जिसकी वजह से स्थानीय किसानों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

उन्होंने कहा कि इस बार उन किसानों की जमीनों तक ट्रैक्टर भी नहीं पहुंच पाए, जिसके चलते इस बार किसानों ने बैलों के साथ जुताई की है। उन्होंने कहा कि जब इस संबंध में औद्योगिक इकाई प्रबंधन से बात की तो वे उन्हें आंखें दिखाते हैं। उन्होंने कहा कि अगर इस औद्योगिक इकाई का रवैया इस तरह रहा तो गांववासी उग्र प्रदर्शन करेंगे। पूर्व सरपंच भोली सिंह ने कहा कि 3 साल पहले जब यह औद्योगिक इकाई स्थापित होने जा रही थी तो उससे पहले गांव वासियों ने कड़ा विरोध किया था क्योंकि यह रेड जोन की इकाई थी, जिसके बाद गांववासी तत्कालीन एसएसपी से मिले थे और एसएसपी ने एक टीम को गांव में भेजा था और गांव वासियों ने इस औद्योगिक इकाई को उनके क्षेत्र में ना लगने का एक रेजोल्यूशन पास किया था, लेकिन उसके बावजूद भी रिहायशी इलाके में एथेनॉल इकाई को लगा दिया गया जोकि थोड़े ही दिनों में शुरू होने वाली है। और इससे आने वाले समय में सबसे पहले बीमार लोग इसकी चपेट में आएंगे और आने वाली पीढ़ी अपाहिज पैदा हो सकती है।

उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि एक सप्ताह के भीतर जो 10 फीट सड़क उन्होंने उखाड़ दी है और बड़े-बड़े गड्ढे डाल दिए हैं अगर इसकी मरम्मत जल्द नहीं हुई तो आने वाले दिनों में उग्र प्रदर्शन होगा और गांव वासी इस इकाई को चलने नहीं देंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया