Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
सिरसा, 31 जुलाई (हि.स.)। सिरसा जिला के गांव रूपावास में एक दिन में बेटे और बाप की मौत परिवार के लिए दुखों का पहाड़ लेकर आया। गांव निवासी सुरेश कुमार की बीमारी के चलते गुरुवार को मौत हो गई और उसके कुछ घंटे बाद ही उसके पिता प्रभुदयाल ने सदमे में दम तोड़ दिया। एक ही दिन में पिता-पुत्र की मौत की खबर से पूरे गांव में शोक की लहर फैल गई है।
ग्रामीणों के अनुसार सुरेश कुमार पिछले कई दिनों से बीमार चल रहा था। सुबह उसकी तबीयत बिगड़ गई और मौत हो गई। सुरेश की मौत की खबर पूरे गांव में फैल गई और ग्रामीण शोक-संतप्त माहौल में उसके अंतिम संस्कार में शामिल हुए। बेटे का अंतिम संस्कार करके जैसे ही परिवारजन व ग्रामीण घर लौटे, कुछ ही देर बाद सुरेश के पिता प्रभुदयाल की भी तबीयत अचानक बिगड़ गई। परिवारजन उन्हें लेकर अस्पताल ले जाने लगे, लेकिन तब तक उन्होंने भी दम तोड़ दिया।
ग्रामीणों ने बताया कि यह मौत संभवत: अत्यधिक मानसिक आघात और दिल का दौरा पडऩे से हुई। शाम को ग्रामीणों ने प्रभुदयाल का भी श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार कर दिया। दो जनाजे, दो अंतिम संस्कार और एक ही घर से उठी दो अर्थियों ने पूरे गांव को गमगीन कर दिया। ग्रामीण निहाल सिंह कालवा ने बताया कि सुरेश कुमार पिछले कुछ समय से बीमार चल रहा था।
सुरेश के निधन के बाद उसके पिता की हालत भी खराब हो गई और सदमे में उनकी भी मौत हो गई। ग्रामीणों का कहना है कि ऐसी घटना उन्होंने पहले कभी नहीं देखी। गांव के मंदिर और चौपाल पर लोगों की भीड़ जुटी रही और हर किसी की आंखें नम थीं। ग्रामीणों ने प्रशासन से परिवार को आर्थिक सहायता देने की मांग की है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Dinesh Chand Sharma