Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
हुगली, 31 जुलाई (हि.स.)। हुगली जिले के उत्तरपाड़ा थानांतर्गत कानाईपुर में इलाके में बुधवार रात तृणमूल कांग्रेस के एक पंचायत सदस्य पिंटू चक्रवर्ती उर्फ मुन्ना पर कुछ अज्ञात बदमाशों ने धारदार हथियार से हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल अवस्था में उन्हें पहले स्थानीय अस्पताल ले जाया गया। इसके बाद उन्हें कोलकाता के पीजी अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, घटना उस वक्त घटी जब पिंटू चक्रवर्ती अपने गैस एजेंसी के कार्यालय से घर लौट रहे थे। कानाईपुर ऑटो स्टैंड के पास अचानक कुछ हमलावरों ने उन पर हमला कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पिंटू चक्रवर्ती पर धारदार हथियार से एक के बाद एक कई हमले किए गए। इस हमले में उनका एक हाथ कट गया। इसके बाद भी हमलावर लगातार उनपर हमला करते रहे। घायल अवस्था में उन्हें तुरंत पास के कानाईपुर अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें कोलकाता के पीजी अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।
घटना की जानकारी मिलते ही कानाईपुर पुलिस चौकी और उत्तरपाड़ा थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई। चंदननगर पुलिस कमिश्नरेट के कमिश्नर स्वयं घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है और हमलावरों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। हालांकि हमले के पीछे की वजह अभी तक साफ नहीं हो पाई है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि घटनास्थल के पास ही एक शराब की दुकान है, जहां शाम होते ही संदिग्ध किस्म के लोग जुटते हैं। पुलिस मामले की सभी पहलुओं की जांच कर रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय