पत्रकारिता में 60 घंटे की ग्रीष्मकालीन इंटर्नशिप का सफलतापूर्वक समापन
पत्रकारिता में 60 घंटे की ग्रीष्मकालीन इंटर्नशिप का सफलतापूर्वक समापन


जम्मू, 31 जुलाई (हि.स.)। पद्मश्री पद्मा सचदेव राजकीय महिला महाविद्यालय गांधी नगर जम्मू के हिंदी विभाग ने पत्रकारिता के क्षेत्र में तीन चरणों में आयोजित 60 घंटे के ग्रीष्मकालीन इंटर्नशिप कार्यक्रम का सफलतापूर्वक समापन किया। इस विशेष इंटर्नशिप कार्यक्रम में कॉलेज के कुल 100 छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

यह इंटर्नशिप जम्मू-कश्मीर के प्रतिष्ठित समाचार पत्र दैनिक जागरण के सहयोग से आयोजित की गई थी और इसमें समाचार एकत्रीकरण, संपादन, रिपोर्टिंग और आंतरिक मीडिया प्रक्रियाओं सहित पत्रकारिता की बारीकियों का गहन अनुभव प्रदान किया गया था। कार्यक्रम के संरक्षक दैनिक जागरण जम्मू-कश्मीर के वरिष्ठ संवाददाता सतनाम सिंह ने अपने व्यावहारिक ज्ञान और पत्रकारिता के अनुभवों को साझा किया जिससे छात्रों को पेशे के विभिन्न पहलुओं में मूल्यवान अंतर्दृष्टि प्रदान की गई।

प्रिंसिपल प्रोफेसर (डॉ.) गीतांजलि अंडोत्रा के संरक्षण और सक्रिय समर्थन के तहत इंटर्नशिप ने सफलतापूर्वक अपने उद्देश्यों को प्राप्त किया। कार्यक्रम का संचालन हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ. बिंदू चिब एवं इंटर्नशिप पर्यवेक्षक प्रो.पूनम राजपूत के मार्गदर्शन में किया गया। संकाय सदस्य प्रो.उर्मिला ने भी कार्यक्रम के क्रियान्वयन में महत्वपूर्ण योगदान दिया। इंटर्नशिप के अंतिम दिन छात्रों ने बारी स्थित दैनिक जागरण प्रिंटिंग प्रेस कार्यालय का भ्रमण किया।

हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता