Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
- सेंसेक्स ने निचले स्तर से 1,108 अंक और निफ्टी ने 321 अंक तक की लगाई छलांग
नई दिल्ली, 31 जुलाई (हि.स.)। घरेलू शेयर बाजार आज जबरदस्त उतार-चढ़ाव का गवाह बना। आज के कारोबार की शुरुआत बड़ी गिरावट के साथ हुई थी। दिन के पहले सत्र में लगातार दबाव बना रहा, लेकिन दोपहर 12 बजे के बाद खरीदारों ने आक्रामक अंदाज में लिवाली करके शेयर बाजार को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। सेंसेक्स निचले स्तर से 1,100 अंक से अधिक उछल गया। इसी तरह निफ्टी निचले स्तर से 320 अंक से अधिक की छलांग लगाने में सफल रहा। हालांकि मंथली एक्सपायरी की वजह से आखिरी 1 घंटे के कारोबार में बिकवाली का दबाव बन जाने के कारण सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांक एक बार फिर लाल निशान में गिर गए। पूरे दिन के कारोबार के बाद सेंसेक्स 0.36 प्रतिशत और निफ्टी 0.35 प्रतिशत की कमजोरी के साथ बंद हुए।
आज दिन भर के कारोबार के दौरान फार्मास्यूटिकल, ऑयल एंड गैस और मेटल सेक्टर के शेयरों में जम कर बिकवाली होती रही। इसी तरह पब्लिक सेक्टर एंटरप्राइज, एनर्जी, इंफ्रास्ट्रक्चर, बैंकिंग, आईटी, ऑटोमोबाइल, कैपिटल गुड्स, कंज्यूमर ड्यूरेबल और टेक इंडेक्स भी गिरावट के साथ बंद हुए। दूसरी ओर, एफएमसीजी सेक्टर के शेयरों में आज खरीदारी होती रही। ब्रॉडर मार्केट में भी आज लगातार बिकवाली होती रही, जिसके कारण बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.70 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुआ। इसी तरह स्मॉलकैप इंडेक्स ने 0.85 प्रतिशत की कमजोरी के साथ आज के कारोबार का अंत किया।
आज शेयर बाजार में आई कमजोरी के कारण स्टॉक मार्केट के निवेशकों की संपत्ति में ढाई लाख करोड़ रुपये से अधिक की कमी हो गई। बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन आज के कारोबार के बाद घट कर 449.70 लाख करोड़ रुपये (अनंतिम) हो गया। जबकि पिछले कारोबारी दिन यानी बुधवार को इनका मार्केट कैपिटलाइजेशन 452.29 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह निवेशकों को आज के कारोबार से करीब 2.59 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हो गया।
आज दिन भर के कारोबार में बीएसई में 4,153 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें 1,606 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए, जबकि 2,411 शेयरों में गिरावट का रुख रहा, वहीं 136 शेयर बिना किसी उतार चढ़ाव के बंद हुए। एनएसई में आज 2,658 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें से 872 शेयर मुनाफा कमा कर हरे निशान में और 1,786 शेयर नुकसान उठा कर लाल निशान में बंद हुए। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 8 शेयर बढ़त के साथ और 22 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। जबकि निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 13 शेयर हरे निशान में और 37 शेयर लाल निशान में बंद हुए।
बीएसई का सेंसेक्स आज 786.36 अंक की कमजोरी के साथ 80,695.50 अंक के स्तर पर खुला।
कारोबार की शुरुआत होने के बाद से ही खरीदारों ने लिवाली का जोर बनाने की कोशिश शुरू कर दी, जिससे इस सूचकांक की चाल में सुधार होना शुरू हो गया। दोपहर 12 बजे के बाद खरीदारों ने लिवाली और तेज कर दी, जिसकी वजह से दोपहर 2 बजे के करीब सेंसेक्स दिन के निचले स्तर से 1,108.12 अंक उछल कर 321.41 अंक की मजबूती के साथ 81,803.27 अंक तक पहुंच गया। हालांकि ये तेजी अधिक देर तक टिक नहीं सकी। इसके बाद मंथली एक्सपायरी की वजह से बाजार में बिकवाली शुरू हो गई, जिसके कारण इस सूचकांक की चाल में भी गिरावट आ गई। बिकवाली के दबाव में सेंसेक्स ऊपरी स्तर से 617.69 अंक टूट कर 296.28 अंक की कमजोरी के साथ 81,185.58 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
सेंसेक्स की तरह ही एनएसई के निफ्टी ने आज 212.80 अंक फिसल कर 24,642.25 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलते ही खरीदारों ने लिवाली शुरू कर दी, जिससे इस सूचकांक की स्थिति में भी सुधार होने लगा। दोपहर 12 के बजे के बाद खरीदारी और तेज हो गई, जिसके कारण अगले 2 घंटे में ही निफ्टी निचले स्तर से 321.50 अंक उछल कर 101.45 अंक की तेजी के साथ 24,956.50 अंक तक पहुंच गया। इसके बाद बाजार में बिकवाली का दबाव बन गया, जिसके कारण इस सूचकांक की चाल में भी गिरावट आ गई। लगातार हो रही बिकवाली के कारण निफ्टी दिन के ऊपरी स्तर से 188.15 अंक फिसल कर 86.70 अंक की कमजोरी के साथ 24,768.35 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
आज दिनभर हुई खरीद बिक्री के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से हिंदुस्तान यूनिलीवर 3.44 प्रतिशत, जियो फाइनेंशियल 2.79 प्रतिशत, एटरनल 1.43 प्रतिशत, आईटीसी 1.07 प्रतिशत और जेएसडब्ल्यू स्टील एक प्रतिशत की मजबूती के साथ आज के टॉप 5 गेनर्स की सूची में शामिल हुए। दूसरी ओर, अदानी एंटरप्राइजेज 4.03 प्रतिशत, टाटा स्टील 2.12 प्रतिशत, डॉ रेड्डीज लेबोरेट्रीज 1.69 प्रतिशत, सन फार्मास्यूटिकल्स 1.56 प्रतिशत और अदानी पोर्ट्स 1.50 प्रतिशत की कमजोरी के साथ आज के टॉप 5 लूजर्स की सूची में शामिल हुए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / योगिता पाठक