नैनीताल में फिर दो समुदाय में टकराव की स्थिति, कोतवाली में नारेबाजी
मल्लीताल कोतवाली में देर रात्रि तक रहा हंगामा। इन्सेट में पीटा गया आरोपित का पिता


नैनीताल, 31 जुलाई (हि.स.)। सरोवरनगरी नैनीताल में बुधवार मध्य रात्रि को एक बार फिर साम्प्रदायिक सौहार्द बिगड़ने की स्थिति उत्पन्न हो गई। एक गिटारवादक मुस्लिम युवक पर मारपीट व छात्रा को नशे की लत लगाने के आरोपों को लेकर उपजे विवाद ने तनाव का रूप ले लिया। मामला तब और बढ़ गया जब कोतवाली के समीप जामा मस्जिद से संबंधित एक व्यक्ति ने पुलिस कोतवाल के समक्ष कथित तौर पर धमकी दी, जिससे हिंदूवादी संगठन भड़क उठे और कोतवाली परिसर में जुटकर नारेबाजी की।

पुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार 30 वर्षीय मुस्लिम युवक मल्लीताल कोतवाली में दिन में किसी अन्य युवती से छेड़छाड़ के आरोप में मल्लीताल कोतवाली में बुलाया गया था। इसी दौरान नगर के एक प्रतिष्ठित बालिका इंटर कॉलेज की 11वीं की छात्रा, जो युवक की मित्र बताई जा रही है, भी वहां पहुंची और युवक के समर्थन में बोलने लगी।

इसी बीच छात्रा को घर पर न पाकर उसके परिजन कोतवाली पहुंचे तो छात्रा उनके साथ घर जाने को तैयार नहीं हुई। छात्रा के परिजनों ने आरोप लगाया कि आरोपित युवक उनकी बेटी को स्मैक जैसे नशे की लत लगा रहा था। इसी दौरान हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ता भी कोतवाली पहुंच गये। उन्होंने युवक पर कठोर कार्रवाई की मांग की।

इसी बीच जामा मस्जिद से जुड़े एक व्यक्ति सोहेल के बयान ने स्थिति को और तनावपूर्ण बना दिया। इस पर कोतवाली पहुंचे हिंदूवादी कार्यकर्ताओं ने आरोपित के विरुद्ध शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की और मध्य रात्रि तक ‘जय श्री राम’ के नारे लगाते रहे। कोतवाल हेम चंद्र पंत ने अतिरिक्त पुलिस बल बुलाकर स्थिति को नियंत्रित किया।

इस बीच कोतवाली में जमे लोगों को पता चला कि आरोपित युवक को पुलिस ने उसके घर भेज दिया है तो वे उसके सूखाताल स्थित घर पहुंच गये और वहां युवक के न मिलने पर उसके पिता नजर खान को पीट दिया। नजर खान को जिला चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गयी।

कोतवाल ने गुरुवार को बताया कि छात्रा अभी भी कोतवाली में ही है और पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व 30 अप्रैल 2025 को भी नगर में एक 12 वर्षीय हिंदू बालिका से एक 70 वर्षीय मुस्लिम ठेकेदार पर दुष्कर्म के आरोप लगने के बाद साम्प्रदायिक तनाव पैदा हो गया था।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी