Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
भागलपुर, 31 जुलाई (हि.स.)। विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला में देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु प्रतिदिन भागलपुर के सुल्तानगंज उत्तरवाहिनी गंगा तट पर पहुंचकर आस्था की डुबकी लगाने के बाद 105 किलोमीटर की पैदल यात्रा पर बाबा बैद्यनाथधाम के लिए रवाना हो रहे हैं।
श्रद्धालुओं को किसी तरह की असुविधा न हो इसे लेकर भागलपुर के जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी गुरुवार को खुद सड़क पर उतरकर सारी व्यवस्थाओं की मॉनिटरिंग करते दिखे। डीएम ने सुल्तानगंज के विभिन्न गंगा घाटों से लेकर भागलपुर जिले में पड़ने वाले 14 किलोमीटर कांवर पथ तक सभी जरूरी सुविधाओं का रियलिटी चेक किया।
निरीक्षण के दौरान डीएम धाँधी बेलारी, जर्मन हैंगर, रेन शेल्टर और शौचालयों तक पहुंचे और वहां की स्थिति को देखा। उन्होंने रास्ते में कांवरियों से बात की और फीडबैक लेते हुए व्यवस्थाओं को 10 में से कितने अंक देंगे यह भी पूछा। इस पर श्रद्धालुओं ने 10 में से 10 अंक देते हुए प्रशासन की व्यवस्था पर संतोष जाहिर किया। इस पर जिलाधिकारी ने अपने अधीनस्थ अधिकारियों और कर्मचारियों की पीठ थपथपाई और कहा कि सभी के संयुक्त प्रयास से श्रावणी मेला सफलता के साथ आगे बढ़ रहा है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर