Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जम्मू, 31 जुलाई (हि.स.)। सेवा समिति जम्मू-कश्मीर ने वीरवार को लगभग 60 अज्ञात और बेसहारा मृतकों की अस्थियों का विधिपूर्वक और धार्मिक रीति-रिवाजों के साथ चंद्रभागा (चिनाब) नदी, अखनूर में विसर्जन कर उन्हें सम्मानजनक अंतिम विदाई दी। इस पवित्र कार्य के लिए टीम को जम्मू से जम्मू पूर्व के विधायक युधवीर सेठी एवं गौशाला अध्यक्ष राजकुमार लंगर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। सेठी ने इस मौके पर कहा, हर व्यक्ति को सम्मानजनक विदाई देना हमारा नैतिक कर्तव्य है, चाहे उनकी पहचान हो या नहीं। सेवा समिति के इस मानवीय कार्य की मैं सराहना करता हूँ।
सेवा समिति के अध्यक्ष सुमित सहारण और उपाध्यक्ष अमन शर्मा ने इस पहल की जानकारी देते हुए कहा, हमारी संस्था मानवता की सेवा के लिए समर्पित है। यह छोटा सा प्रयास न केवल इन आत्माओं को शांति प्रदान करता है, बल्कि समाज को भी संवेदनशीलता का संदेश देता है। इस अवसर पर सम्वेदना सोसाइटी के चेयरमैन एवं सामाजिक कार्यकर्ता केशव चोपड़ा ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और कहा, सेवा समिति का यह कार्य हमें सामूहिक उत्तरदायित्व और करुणा का बोध कराता है। हर जीवन का मूल्य होता है, और आज हमने उस सत्य को सम्मान दिया। इस पुण्य कार्य में उपाध्यक्ष गिरधारी लाल, महासचिव राकेश शर्मा, कोषाध्यक्ष कुलदीप शर्मा सहित समिति के कई सदस्य शामिल रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा