Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
हरदोई,31 जुलाई। पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने गुरुवार को 05 इंस्पेक्टर सहित 18 पुलिसकर्मियों के कार्यक्षेत्र में फेरबदल किया है। संडीला इंस्पेक्टर विजय कुमार को महिला सम्बन्धी अपराध में लापरवाही बरतना भारी पड़ गया, उन्हें लाइन हाजिर कर दिया गया है, वहीं बेहटागोकुल इंस्पेक्टर प्रेम पाल को भी कार्य में लापरवाही बरतने पर लाइन हाजिर कर दिया। पिहानी इंस्पेक्टर विद्या सागर पाल को संडीला का इंस्पेक्टर बनाया गया है, जबकि कोतवाली देहात के अशोक कुमार सिंह को बेहटा गोकुल की कमान दी गई है। मीडिया सेल प्रभारी विनोद यादव को कोतवाली देहात का इंस्पेक्टर बनाया गया है। छोटेलाल को कछौना से हटाकर पिहानी का प्रभार दिया गया है। सवायजपुर थाना प्रभारी प्रेमसागर को कछौना का प्रभार मिला है। संडीला क़स्बा चौकी प्रभारी प्रिंस कुमार को सवायजपुर का थाना प्रभारी बनाया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार / अंबरीश कुमार सक्सेना