सकीना इत्तू और जाविद डार ने जीएमसी हंदवाड़ा का किया दौरा , सड़क दुर्घटना पीड़ितों का हालचाल जाना
सकीना इत्तू और जाविद डार ने जीएमसी हंदवाड़ा का दौरा किया, सड़क दुर्घटना पीड़ितों का हालचाल जाना


कुपवाड़ा 31 जुलाई (हि.स.)। स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा, समाज कल्याण एवं शिक्षा मंत्री सकीना इत्तू ने कृषि उत्पादन, ग्रामीण विकास, पंचायती राज, सहकारिता एवं चुनाव मंत्री जाविद अहमद डार के साथ बेहनीपोरा हंदवाड़ा में हुई सड़क दुर्घटना में घायल हुए लोगों का हालचाल जानने के लिए सरकारी मेडिकल कॉलेज हंदवाड़ा का दौरा किया।

इस दौरान मंत्रियों ने घायलों और उनके परिजनों से मुलाकात की। उन्होंने घायलों के परिजनों से मुलाकात की और उनके शीघ्र स्वस्थ होने के लिए सरकार की ओर से हर संभव सहायता का आश्वासन दिया। उन्होंने अस्पताल प्रशासन को घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने के लिए उन्हें सर्वोत्तम संभव चिकित्सा सुविधाएं और गुणवत्तापूर्ण देखभाल प्रदान करने का निर्देश दिया।

बाद में मंत्रियों ने इस दुखद सड़क दुर्घटना में मारे गए सरकारी शिक्षक इरशाद अहमद लोन के परिवार से मुलाकात की।

मंत्रियों ने दिवंगत शिक्षक के परिजनों से मुलाकात की और शोकाकुल परिवार को सांत्वना प्रदान की। उन्होंने उनके निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। उन्होंने उन्हें सरकार की ओर से हर संभव सहायता का आश्वासन दिया।

हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह