Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
श्रीनगर, 31 जुलाई (हि.स.)। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (एसबीएसपी) की सोपोर जिला टीम ने आज श्रीनगर में पार्टी कार्यालय में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विवेक बाली के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की। बैठक में सोपोर में लंबे समय से चले आ रहे जल संकट को दूर करने पर ध्यान केंद्रित किया गया जो कई वर्षों से निवासियों के लिए एक प्रमुख मुद्दा रहा है। चर्चा के दौरान विवेक बाली ने टीम को आश्वासन दिया कि शीघ्र समाधान सुनिश्चित करने के लिए मामले को जल्द से जल्द संबंधित प्रशासन के साथ उठाया जाएगा।
विवेक बाली ने कहा पानी एक बुनियादी आवश्यकता है और सोपोर के लोगों को लापरवाही के कारण परेशानी नहीं उठानी चाहिए। हम इस मुद्दे को उच्चतम अधिकारियों के साथ उठाएंगे और सुनिश्चित करेंगे कि स्थायी समाधान लागू किया जाए। एसबीएसपी इस समस्या का समाधान होने तक सोपोर के लोगों के साथ खड़ा रहेगा। बैठक में भाग लेने वाले प्रमुख नेताओं में मुदासिर डार जिला अध्यक्ष बारामूला, जुमैर मलिक जिला युवा अध्यक्ष बारामूला, मोहम्मद अशरफ डार सोपोर निर्वाचन क्षेत्र के अध्यक्ष, मोहम्मद अशरफ मीर ब्लॉक अध्यक्ष, वरिष्ठ नेता बशीर अहमद मीर गुलाम नबी नजर, इशफाक हसन मोहसिन हुसैन खान, मोहम्मद मकबूल शाह शामिल थे।
पार्टी ने सोपोर के लोगों के साथ खड़े होने और बिना किसी देरी के बुनियादी सुविधाएं सुनिश्चित करने का संकल्प दोहराया।
हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता