रोम में बांग्लादेशी विमान के कार्गो कंटेनर में मिले कॉकरोच, चार घंटे लगे सफाई में, यात्री हुए परेशान
प्रतीकात्मक


ढाका, 31 जुलाई (हि.स.)। बांग्लादेश की प्रमुख एयरलाइंस कंपनी 'बिमान' के यात्रियों को बिना किसी गलती के चार घंटे से अधिक समय तक परेशानी का सामना करना पड़ा। रोम के फ्यूमिसिनो हवाई अड्डे पर 'बिमान' कंपनी के विमान के कार्गो कंटेनर में कॉकरोच और कीड़े मिलने से गिरी गाज की सजा से यात्री दो-चार हुए। यह वाकया मंगलवार का है।

ढाका ट्रिब्यून के अनुसार, रोम में हवाई अड्डे के अधिकारी बिमान कंपनी के विमान के एक कार्गो कंटेनर के अंदर कॉकरोच और कीड़े मिलने से हैरान रह गए। हुआ यह कि बिमान कंपनी के बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर (पंजीकरण एस2-एजेएस) की उड़ान संख्या बीजी 355/356 ढाका से रोम पहुंची। बांग्लादेश वापसी की तैयारी के दौरान हवाई अड्डे के अधिकारियों की विमान के कार्गो कंटेनर में कॉकरोच और कीड़ों पर नजर पड़ी।

इसके बाद हवाई अड्डे के संबंधित विभाग ने स्वच्छता और सुरक्षा प्रोटोकॉल का हवाला देते हुए विमान से सभी लोडिंग और अनलोडिंग कार्यों को निलंबित कर दिया। विमान के उड़ान न भरने से यात्रियों को मानसिक यंत्रणा से गुजरना पड़ा। पूरी सफाई के बाद ही विमान को उड़ान भरने की मंजूरी दी गई।

इस विमान से बांग्लादेश पहुंचे तनवीर हसन ने कहा, ''हम बस अंदर बैठे थे, पसीने से तर-बतर और उलझन में थे। किसी ने हमें नहीं बताया कि कितना समय लगेगा। '' एक और यात्री रोकेया रहमान ने कहा, ''हमारे साथ विमान में बुजुर्ग और बच्चे थे। न कोई जलपान, न कोई जानकारी। बस इंतजार और प्रार्थना। यह सजा जैसा लग रहा था।''

कैप्टन मेहेदी के अनुसार, हवाई अड्डे के अधिकारियों ने गहन जांच और जरूरी कार्रवाई के बाद विमान को उड़ान के लिए मंजूरी दे दी। तब निर्धारित समय से चार घंटे से ज्यादा देरी से वह उड़ान भर सके। ढाका ट्रिब्यून के अनुसार, बिमान कंपनी ने अभी तक प्रभावित यात्रियों से औपचारिक माफी नहीं मांगी है। बिमान के प्रबंध निदेशक और सीईओ शफीकुर रहमान ने टिप्पणी के अनुरोध का कोई जवाब नहीं दिया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मुकुंद