जांजगीर-चांपा : जिले में घुमंतू पशुओं को लगाया जा रहा रिफ्लेक्टीव बेल्ट और टैग
जांजगीर-चांपा जिले में घुमंतू पशुओं को लगाया जा रहा रिफ्लेक्टीव बेल्ट और टैग


जांजगीर-चांपा, 31 जुलाई (हि. स.)। उपसंचालक पशु चिकित्सा सेंवाएं डॉ. ए. एल. सिंह ने बताया कि, घुमन्तु पशुओं की सुरक्षा के तारतम्य मे आज जिले के सभी प्रमुख राजमार्गाे मे विभाग द्वारा रेडियम रिफ्लेक्टीव बेल्ट लगाकर टैगिंग किया जा रहा है, जिससे सड़कों पर इनके बैठने या आने से रात में वाहन चालको को दूर से पशुओं के होने का आभास हो सके। पशुओं व आम नागरिकों को दुर्घटना की संभावनाओं से बचाया जा सके। उन्होंने बताया कि अब तक 183 पशुओं मे रेडियम रिफ्लेक्टीव बेल्ट लगाया जा चुका है तथा 2385 पशुओं मे टैगिंग किया जा चुका है एवं उक्त कार्य निरंतर जारी है। साथ ही घुमंतु पशुओ मे एफएमडी, गलघोटु एवं एकटंगिया रोग के विरूद्ध रोग प्रतिबंधात्मक टीकाकरण भी किया जा रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार/हरीश तिवारी

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी